Get App

क्या आपने किया है SBI की अमृत वृष्टि योजना में निवेश? ग्राहकों को लगेगा झटका

SBI Amrit Vrishti Fixed Deposit Scheme: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को नए साल से पहले एक और झटका दिया है। एसबीआई ने अपनी खास एफडी स्कीम अमृत वृष्टि योजना पर इंटरेस्ट रेट घटा दिया है

Edited By: Sheetalअपडेटेड Dec 15, 2025 पर 2:04 PM
क्या आपने किया है SBI की अमृत वृष्टि योजना में निवेश? ग्राहकों को लगेगा झटका
SBI Amrit Vrishti Fixed Deposit Scheme: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को नए साल से पहले एक और झटका दिया है।

SBI Amrit Vrishti Fixed Deposit Scheme: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को नए साल से पहले एक और झटका दिया हैएसबीआई ने अपनी खास एफडी स्कीम अमृत वृष्टि योजना पर इंटरेस्ट रेट घटा दिया हैएसबीआई ने स्पेशल एफडी स्कीम के साथ रेगुलर एफडी पर इंटरेस्ट घटा दिया हैसाथ ही स्पेशल एफडी अमृत वृष्टि पर भी इंटरेस्ट रेट भी घटा दिया हैइससे पहले भी एसबीआई ने अपनी स्पेशल एफडी पर इंटरेस्ट घटा दिया है।

SBI की अमृत वृष्टि FD

अमृत वृष्टि एफडी स्कीम 444 दिनों की स्पेशल एफडी स्कीम है। जब बैंक ने इसे लॉन्च किया था तब एसबीआई सामान्य ग्राहकों को 7.25%, सीनियर सिटीजन को 7.75% और 80 वर्ष से अधिक आयु वाले सुपर सीनियर नागरिकों को 7.85% सालाना ब्याज दे रहा था। हालांकि, फिर इसमें कई बार इंटरेस्ट रेट को कम किया गया। अब एक बार फिर 15 दिसंबर 2025 को एसबीआई ने अमृत वृष्टि एफडी स्कीम पर इंटरेस्ट रेट घटा दिया है।

अब अमृत वृष्टि पर इतना मिल रहा है इंटरेस्ट

15 दिसंबर 2025 से स्पेशल एफडी अमृत वृष्टि एफडी पर सामान्य ग्राहकों को 6.60%, सीनियर सिटीजन को 7.10% और 80 वर्ष से अधिक आयु वाले सुपर सीनियर नागरिकों को 7.20% सालाना ब्याज का मिलेगा।

अमृत वृष्टि 444 दिनों की एफडी योजना पर इंटरेस्ट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें