
बॉलीवुड अभिनेत्री और बिजनेसवुमन शिल्पा शेट्टी इन दिनों अपने रेस्टोरेंट बास्टियन को लेकर सुर्खियों में हैं। बेंगलुरु पुलिस ने इस हाई-प्रोफाइल रेस्टोरेंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, आरोप है कि यहां देर रात तक पार्टी चलती रही और नियमों का उल्लंघन हुआ।
मामला क्या है?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बास्टियन ने 11 दिसंबर की रात करीब 1:30 बजे तक अपनी गतिविधियां जारी रखीं, जबकि तय समय सीमा इससे पहले की है। पुलिस ने इसे नियमों का उल्लंघन माना और कुब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया। यह कार्रवाई कर्नाटक पुलिस एक्ट की धारा 103 के तहत की गई है।
मैनेजर्स और स्टाफ पर कार्रवाई
एफआईआर सिर्फ रेस्टोरेंट पर ही नहीं बल्कि इसके मैनेजर्स और स्टाफ पर भी दर्ज की गई है। पुलिस का कहना है कि देर रात तक पार्टी चलने देने और नियमों की अनदेखी करने में मैनेजमेंट की सीधी जिम्मेदारी है। इसी वजह से उनके खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।
दूसरा पब भी फंसा
दिलचस्प बात यह है कि सिर्फ बास्टियन ही नहीं, बल्कि सॉर बेरी पब पर भी केस दर्ज हुआ है। यह पब भी देर रात तक खुला रहा और नियमों का उल्लंघन करता पाया गया। पुलिस ने दोनों जगहों से आठ लोगों के बयान दर्ज किए हैं।
शिल्पा शेट्टी की मुश्किलें
शिल्पा शेट्टी न सिर्फ एक सफल अभिनेत्री हैं बल्कि बास्टियन नाम की रेस्टोरेंट चेन की मालिक भी हैं, जो मुंबई, गोवा और बेंगलुरु में मौजूद है। बेंगलुरु में इस विवाद के बाद उनकी बिजनेस इमेज पर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि अभी तक शिल्पा की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
हाल ही में शिल्पा शेट्टी और पति राज कुंद्रा पर मुंबई बिजनेसमैन दीपक कोठारी ने 60.4 करोड़ धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। 2015-2023 के बीच बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड में इनवेस्टमेंट का पैसा पर्सनल खर्चे में यूज करने का केस भी दर्ज हुआ था।
शिल्पा शेट्टी का बास्टियन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। पुलिस जांच के बीच फैंस और क्रिटिक्स सोशल मीडिया पर बहस छेड़ रहे हैं। कुछ इसे छोटी सी गलती बता रहे, तो कई सवाल उठा रहे कि हाई-प्रोफाइल सेलेब्स के बिजनेस पर सख्ती क्यों? शिल्पा ने अभी चुप्पी साध रखी है, लेकिन उनके वकील कानूनी कदम उठाने को तैयार है। शिल्पा और पति राज कुंद्रा ने इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।