Gold- Silver Price: मंगलवार 16 दिसंबर को सोने की कीमतों में बढ़त देखने को मिली। सोने को कमज़ोर US डॉलर और इस उम्मीद से सपोर्ट मिला कि फेडरल रिजर्व उम्मीद से पहले इंटरेस्ट रेट में कटौती शुरू कर सकता है, जबकि मज़बूत इंडस्ट्रियल डिमांड और सप्लाई कम होने से चांदी अपने ऑल-टाइम लेवल के पास बनी रही।
