Get App

Gold- Silver: मैक्रो सिग्नल बदल रही सोने-चांदी की चाल, नियर टर्म में कैसा रहेगा आउटलुक, जानें एक्सपर्ट की राय

कॉलिन शाह ने कहा कि सोने -चांदी की कीमतों में तेजी से मांग थोड़ी गिरी जरुरी है, लेकिन आगे कीमतों में बुलरन जारी रहेगी। दिवाली के बाद बाजार में थोड़ी नरमी आई है। सोने-चांदी के इंपोर्ट मे थोड़ी गिरावट आई है। जनवरी में भी मांग थोड़ी कमजोर ही रहेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 16, 2025 पर 2:00 PM
Gold- Silver: मैक्रो सिग्नल बदल रही सोने-चांदी की चाल, नियर टर्म में कैसा रहेगा आउटलुक, जानें एक्सपर्ट की राय
PL वेल्थ में प्रोडक्ट और फ़ैमिली ऑफ़िस के हेड राजकुमार सुब्रमण्यम ने कहा, "चांदी ग्लोबल ग्रोथ और एनर्जी ट्रांज़िशन पर एक लेवरेज्ड प्ले की तरह काम कर रही है।"

Gold- Silver Price: मंगलवार 16 दिसंबर को सोने की कीमतों में बढ़त देखने को मिली। सोने को कमज़ोर US डॉलर और इस उम्मीद से सपोर्ट मिला कि फेडरल रिजर्व उम्मीद से पहले इंटरेस्ट रेट में कटौती शुरू कर सकता है, जबकि मज़बूत इंडस्ट्रियल डिमांड और सप्लाई कम होने से चांदी अपने ऑल-टाइम लेवल के पास बनी रही।

शुरुआती एशियाई ट्रेड में स्पॉट गोल्ड 0.1% बढ़कर $4,311.64 प्रति औंस हो गया, जिससे इस साल अब तक 64% से ज़्यादा की तेज़ी जारी रही, जिससे मेटल कई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा है। US गोल्ड फ्यूचर्स ज़्यादातर $4,333.20 प्रति औंस पर फ्लैट रहे।

ग्लोबल मार्केट में चांदी की कीमतों में थोड़ी कमी आई। स्पॉट चांदी 1.2% गिरकर $63.11 प्रति औंस पर आ गई, लेकिन मेटल शुक्रवार (12 दिसंबर) के ऑल-टाइम हाई $64.65 के करीब बना रहा। घरेलू चांदी की कीमतें ₹199 प्रति ग्राम, या ₹1.99 लाख प्रति किलोग्राम पर बनी रहीं।

इस बीच US डॉलर 2 महीने के सबसे निचले स्तर के पास रहा, जिससे डॉलर में बिकने वाले बुलियन को सपोर्ट मिला। US के ज़रूरी एम्प्लॉयमेंट डेटा से पहले मार्केट पार्टिसिपेंट्स सतर्क रहे, जो 2026 में फेड की पॉलिसी ट्रैजेक्टरी के लिए उम्मीदों पर असर डाल सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें