Sugar production : चीनी कंपनियों की संस्था इस्मा ने इस साल किसानों के बढ़ते बकाया को लेकर चिंता जताई है। इस्मा के मुताबिक अगर सरकार सेक्टर को सपोर्ट करने के लिए कदम नहीं उठाती तो किसानों का भुगतान अटक सकता है इस पर इस्मा के प्रेसिडेंट गौतम गोयल ने सीएनबीसी-आवाज़ संवाददाता असीम मनचंदा से हुई बातचीत में कहा कि इस साल चीनी का उत्पादन 345 लाख टन रह सकता है। पिछले साल के मुकाबले 5% ज्यादा चीनी उत्पादन होने की उम्मीद है।
