Canera Bank Fixed Deposit Rates: केनरा बैंक (Canara Bank) ने ग्राहकों को तोहफा दिया है। केनरा बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी (Fixed Deposit) पर ब्याज दरों को रिवाइज कर दिया है। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक नई दरें 11 जून 2024 से लागू हो चुकी है। केनरा बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल की एफडी ऑफर कर रहा है। रिवीजन के बाद केनरा बैंक आम जनता को एफडी पर 4 प्रतिशत से 7.25 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन को 4 प्रतिशत से 7.75 प्रतिशत का ब्याज ऑफर कर रहा है।
केनरा बैंक अब 7 से 45 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली एपडी पर 4% की ब्याज दर और 46 से 90 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली जमा पर 5.25% की दर से ब्याज दे रहा है। केनरा बैंक 91 से 179 दिनों में मैच्योर होने वाली जमा पर 5.50 प्रतिशत ब्याज दर और 180 से 269 दिनों में मैच्योर होने वाली जमा पर 6.15 प्रतिशत का ब्याज ऑफर कर रहा है। यहां आपको कॉलेबल और नॉन कॉलेबल एफडी के रेट्स बताए गए हैं। कॉलेबल एफडी में समय से पहले पैसा निकाल सकते हैं। नॉन कॉलेबल एफडी में समय से पहले पैसा नहीं निकाल सकते।
ये हैं रिवाइज्ड ब्याज दरें
केनरा बैंक एक साल से अधिक से दो साल से कम पीरियड में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.85% की ब्याज दर दे रहा है। अब यह दो साल या उससे अधिक की 3 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.85% की ब्याज दर की गारंटी देता है। तीन साल या उससे अधिक लेकिन पांच साल से कम समय में मैच्योर होने वाली जमा पर अब केनरा बैंक 6.80 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। पांच साल या उससे अधिक में मैच्योर होने वालों एफडी पर 6.70 प्रतिशत ब्याज मिलेगा।