Car Loan EMI: देश में लाखों लोग अपनी सपनों की गाड़ी खरीदने के लिए कार लोन लेते हैं। इन लोन पर लगने वाला ब्याज देश की आर्थिक स्थिति और RBI की ब्याज दर नीति के साथ बदलता रहता है। 2019 के बाद ज्यादातर फ्लोटिंग-रेट रिटेल लोन सीधे बाहरी बेंचमार्क यानी EBLR से जुड़े हैं।
