Pan-Aadhaar Link: क्या आपका PAN आधार से लिंक है, एक SMS के जरिये चेक करें स्टेटस
Pan-Aadhar Link: टैक्सपेयर्स को 31 मई से पहले अपने आधार और पैन को लिंक करना है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने टैक्सपेयर्स के लिए एक नया रिमाइंडर जारी किया है। टैक्सपेयर्स को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 31 मई 2024 तक अपने परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) को आधार से जोड़ने के लिए कहा है
Pan-Aadhar Link: टैक्सपेयर्स को 31 मई से पहले अपने आधार और पैन को लिंक करना है।
Pan-Aadhar Link: टैक्सपेयर्स को 31 मई से पहले अपने आधार और पैन को लिंक करना है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने टैक्सपेयर्स के लिए एक नया रिमाइंडर जारी किया है। टैक्सपेयर्स को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 31 मई 2024 तक अपने परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) को आधार से जोड़ने के लिए कहा है। आप भी चेक कर लें कि आपका आधार पैन से लिंक है या नहीं। आप ये एक SMS के जरिये चेक कर सकते हैं।
किसे है पैन को आधार से लिंक कराने की जरूरत?
बता दें कि कुछ लोगों को पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की जरूरत नहीं है। इनमें 80 साल के उम्र से ज्यादा वाले लोग शामिल है। इसके अलावा आयकर अधिनियम के अनुसार अनिवासी (non-residents) या फिर जिनके पास भारत की नागरिकता नहीं है। उन्हें भी पैन कार्ड को लिंक करने की जरूरत नहीं है। वहीं असम, जम्मू और कश्मीर और मेघालय राज्यों के निवासियों को भी पैन आधार लिंक कराने की छूट मिली हुई है। यानी इन्हें भी लिंक कराने की जरूरत नहीं है। दरअसल जिन लोगों ने पैन को आधार से लिंक नहीं कराया है। उनका पैन कार्ड डिएक्टिवेट कर दिया गया है।
SMS के जरिये जानें आपका आधार पैन से लिंक है या नहीं?
स्टेप 1: एक एसएमएस लिखें - टाइप करें UIDPAN उसके बाद एक स्पेस दें।
स्टेप 2: उसके बाद 12 नंबर का आधार लिखें।
स्टेप 3: उसके बाद 10 अंकों का पैन लिखें।
एसएमएस इस तरह दिखेगा-
यूआईडीपीएएन <12 अंकों की आधार संख्या> <10 अंकों की स्थायी खाता संख्या>
स्टेप 4: फिर 567678 या 56161 पर भेजें।
स्टेप 5: कुछ समय इंतजार करें। अगर आपका आधार पैन से लिंक होगा तो आपको मैसेज आ जाएग का आपका पैन आधार से लिंक है। सेवा से प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा करें।
आधार को पैन से SMS के जरिये कर सकते हैं लिंक
1. सबसे पहले अपने मोबाइल से UIDPAN (स्पेस) 12 डिजिट का आधार नंबर (स्पेस) पैन नंबर टाइप करें
2. अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 567678 या 56161 पर SMS भेज दें।
3. आपके पास आधार को पैन से लिंक करने का कंफर्म होने का मैसेज आ जाएगा।
आधार को पैन से SMS के जरिये करें लिंक
1 सबसे पहले UIDPAN (स्पेस) 12 डिजिट का आधार नंबर (स्पेस) पैन नंबर टाइप करें
2 अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 567678 या 56161 पर SMS भेज दें।
3 आपके पास आधार को पैन से लिंक करने का मैसेज आ जाएगा।
पैन कार्ड को आधार से ऑनलाइन करें लिंक
1 इनकम टैक्स विभाग की आधिकारिक वेबसाइट eportal.incometax.gov.in या incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं।
2 अगर आप पहले से रजिस्टर नहीं है तो पहले रजिस्टर करें।
3 आपका पैन और आधार नबंर आपके यूजर आईडी के तौर पर सेट हो जाएंगे।
4 अपने यूजर आईडी, पासवर्ड और डेट ऑफ बर्थ के साथ पोर्टल पर लॉगिन करें।
5 एक पॉप अप नोटिफकिशन आपकी स्क्रीन पर आएगा और आपको पैन को आधार से लिंक करने के लिए कहा जाएगा।
6 अगर नोटिफिकेशन न आए तो 'Quick Links' सेक्शन को खोलें।
7 होमपेज पर लिंक आधार को सिलेक्ट करें।
8 अपने पैन नंबर, आधार को टाइप करें और चेकबॉक्स पर क्लिक करें।
9 कैप्चा कोड को स्क्रीन पर भरें।
10 साभी जानकरी देने के बाद आपके पास आधार को पैन से लिंक करने का कंफर्मेशन का नोटिफिकेशन आ जाएगा।
11 आपका पैन आधार से लिंक हो जाएगा।
12 अगर आपके पैन और आधार में दी जानकारी में अंतर हुआ तो पहले आपको अपने आधार या पैन की जानकारी को अपडेट कराना होगा।