फोन, चिप पर टैरिफ छूट से खुश नहीं चीन, कहा- रेसिप्रोकल टैरिफ को पूरी तरह खत्म करे अमेरिका

अमेरिका ने चिप और इलेक्ट्रॉनिक्स पर टैरिफ में छूट दी, लेकिन चीन इससे संतुष्ट नहीं है। बीजिंग ने इसे "छोटा कदम" बताया और अमेरिका से सभी रेसिप्रोकल टैरिफ खत्म करने की मांग की है। क्या ट्रेड वॉर फिर से भड़केगा?

अपडेटेड Apr 13, 2025 पर 8:17 PM
Story continues below Advertisement
चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने इलेक्ट्रॉनिक और चिप प्रोडक्ट को अमेरिकी टैरिफ से छूट देने के फैसले को ‘एक छोटा कदम’ बताया।

चीन ने रविवार को अमेरिका से कहा कि वह अपने रेसिप्रोकल टैरिफ (reciprocal tariffs) को पूरी तरह खत्म करे। यह बयान उस समय आया, जब डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने कुछ कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स और महत्वपूर्ण चिप मैन्युफैक्चरिंग इक्विपमेंट पर टैरिफ में छूट की घोषणा की है।

अमेरिकी कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन ने शुक्रवार देर रात जारी एक नोटिस में कहा कि स्मार्टफोन, लैपटॉप, मेमोरी चिप्स और अन्य प्रोडक्ट को उन ग्लोबल टैरिफ से छूट दी जाएगी, जिन्हें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस महीने लागू किया था।

अमेरिका के फैसले पर चीन ने क्या कहा?


चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने इलेक्ट्रॉनिक और चिप प्रोडक्ट को अमेरिकी टैरिफ से छूट देने के फैसले को ‘एक छोटा कदम’ बताया। चीन का कहना है कि वह इस छूट के प्रभाव का मूल्यांकन कर रहा है।

वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा,'हम अमेरिका से अपील करते हैं कि वह अपनी गलतियों को सुधारते हुए एक ठोस कदम उठाए। रेसिप्रोकल टैरिफ जैसी गलत नीतियों को पूरी तरह खत्म करे और आपसी सम्मान के रास्ते पर वापस लौटे।'

किन कंपनियों को अमेरिकी छूट का फायदा

नई अमेरिकी छूट से Nvidia, Dell और Apple जैसी कंपनियों को लाभ मिलेगा, जो चीन में iPhones और अन्य प्रीमियम प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग करती हैं। हालांकि, अधिकांश चीनी उत्पाद अब भी 145 प्रतिशत तक के व्यापक टैरिफ के दायरे में हैं, क्योंकि चीन को अमेरिका द्वारा घोषित 90 दिनों की टैरिफ राहत से बाहर रखा गया है।

यह घटनाक्रम ऐसे समय पर सामने आया है, जब चीन ने शनिवार से अमेरिकी सामानों पर 125 प्रतिशत तक का जवाबी टैरिफ लागू कर दिया है। ड्रैगन ने अपने सबसे बड़े व्यापार साझेदार के खिलाफ लगातार सख्त रुख अपना रखा है।

यह भी पढ़ें : Stock Market Outlook: अगले हफ्ते कैसा रहेगा बाजार का मिजाज, ये 10 बड़े फैक्टर करेंगे तय

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: Apr 13, 2025 8:17 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।