Credit Cards

Income Tax: गलत ITR रिफंड क्लेम करने पर जुर्माने, ब्याज और जेल का खतरा...जानिए इससे कैसे बचें

Income Tax: गलत ITR रिफंड क्लेम करने पर 200% तक का जुर्माना, ब्याज और 7 साल तक की जेल हो सकती है। ऐसी गलती होने पर तुरंत सुधारकर संशोधित रिटर्न फाइल करना अत्यंत आवश्यक है।

अपडेटेड Sep 30, 2025 पर 2:45 PM
Story continues below Advertisement

आयकर विभाग अब गलत रिफंड क्लेम को लेकर काफी सख्त है। मान लीजिए कोई व्यक्ति 20% टैक्स स्लैब में आता है और उसने 1 लाख रुपये का फर्जी डिडक्शन दिखाकर करीब 20,000 रुपये टैक्स बचा लिए। अगर यह गलती पकड़ी जाती है तो टैक्स, ब्याज और भारी जुर्माने के साथ कानूनी कार्रवाई का जोखिम बन जाता है।

आयकर कानून के मुताबिक, करदाताओं को टैक्स और उस पर लगभग 4,000 रुपये का ब्याज देना पड़ सकता है। फिर सेक्शन 270A के तहत 200% तक पेनल्टी लग सकती है यानी 40,000 रुपये तक का जुर्माना। यह सब मिलाकर गलत डिडक्शन क्लेम करने वाला व्यक्ति 1 लाख रुपये से भी ज्यादा का नुकसान उठा सकता है। वहीं, अगर गलत जानकारी बार-बार दी गई या जानबूझकर किया गया, तो आयकर विभाग जेल तक भेज सकता है।

गलती सुधारने की प्रक्रिया

अगर किसी करदाता ने रिटर्न में गलती की है तो उसे सुधारने का मौका भी मिलता है। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए रिवाइज्ड ITR 31 दिसंबर 2025 तक फाइल किया जा सकता है। पुराने साल की भूल सुधारने के लिए ITR-U फॉर्म का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसे संबंधित असेसमेंट ईयर के खत्म होने के चार वर्षों के भीतर फाइल करना संभव है।


कानूनी खतरे और खर्चे

गलत दावा पकड़े जाने पर टैक्स और जुर्माना तो देना ही होता है साथ ही CA या वकील की फीस, कंपाउंडिंग चार्जेज भी जोड़ें तो हजारों रुपये अतिरिक्त खर्च आ सकता है। कई बार यह राशि 1 लाख रुपये से भी अधिक हो जाती है। ऐसा करने से ना सिर्फ आर्थिक नुकसान होता है बल्कि कानूनी मामलों में फंसने की आशंका भी बढ़ जाती है।

ITR भरते वक्त हर जानकारी को सच्चाई के साथ दर्ज करना बेहद जरूरी है। गलत दावा जानबूझकर या भूल से भी किया गया हो, उसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। समय रहते संशोधित रिटर्न फाइल करना और आयकर विभाग की नोटिस का जवाब देना महत्वपूर्ण है, ताकि अतिरिक्त सजा या जुर्माना न लगे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।