केंद्र सरकार ने साल 2015 में लोगों को बीमा कवरेज देने के लिए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSYY) को शुरू किया था। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए कोई भी भारतीय जिसकी उम्र 18 से 50 साल के बीच वह पात्र है। साथ ही भारतीय स्टेट बैंक (SBI) या किसी भी बैंक या फिर किसी भी पोस्ट ऑफिस के जरिए इस योजना का लाभ लिया जा सकता है।
KYC के तौर पर देना होगा आधार
केंद्र सरकार की इन दोनों ही योजनाओं में केवाईसी के तौर पर आधार कार्ड को देना होगा। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSYY) प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और की अवधि 1 जून से 31 मई के बीच यानी कुल एक साल की होती है। यह बीमा योजना 2 लाख रुपये तक का जोखिम कवरेज प्रदान करती है। अगर इस योजना के लाभदाई व्यक्ति की किसी दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो उसके नॉमिनी को इंश्योरेंस की रकम के तौर पर 2 लाख रुपये दिए जाते हैं। इस योजना के लिए सालाना 436 रुपये सालाना है। जो कि ऑटो डेबिट के जरिए अकाउंट से काट लिया जाएगा।
कैंसल कर सकते हैं ऑटो डेबिट प्रोसेस
अगर आप किसी वजह से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) को जारी नहीं रख पाते हैं तो आप ऑटो डेबिट प्रोसेस को कैंसल करने का ऑप्शन भी चुन सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको उस ब्रांच में जाना होगा जहां पर आपका बैंक अकाउंट है। आप कुछ जरूरी स्टेप को प्रोसेस करके ऑटो डेबिट प्रोसेस को कैंसल कर सकते हैं। हालांकि अगर आप समय पर इस योजना के प्रीमियम का भुगतान नहीं करते हैं तो यह पॉलिसी अपने आप ही रद्द हो जाएगी। इसके अलावा अगर आपके खाते में आवश्यक रकम नहीं है तो प्रीमियम का ऑटो डेबिट नहीं होगा। जिसके बाद प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा अपने आप ही रद्द हो जाएगी।