Post Office की योजनाओं पर मिल रहा है ज्यादा इंटरेस्ट रेट का फायदा, पहले के मुकाबले मिल रहा ज्यादा रिटर्न

केंद्र सरकार ने भी पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीमों पर इंटरेस्ट रेट को बढ़ा दिया है। पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम, सुकन्या समृद्धि खाता, मासिक आय बचत योजना, राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र और किसान विकास पत्र पर अप्रैल से जून तिमाही के लिए इंटरेस्ट रेट को बढ़ा दिया है। हालांकि इस दौरान पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) के लिए इंटरेस्ट रेट में कोई भी बदलाव नहीं किया है

अपडेटेड Apr 16, 2023 पर 10:00 PM
Story continues below Advertisement
पोस्ट ऑफिस (Post Office) की तरफ से चलाई जाने वाली छोटी बचत योजनाएं बेहद काम की हैं

बचत और इनवेस्टमेंट के लिहाज से पोस्ट ऑफिस (Post Office) की तरफ से चलाई जाने वाली छोटी बचत योजनाएं बेहद काम की हैं। इन योजनाओं में आपको सरकारी सुरक्षा के साथ साथ टैक्स में कटौती का बेनिफिट भी मिलता है। अब केंद्र सरकार ने भी पोस्ट ऑफिस की इन स्कीमों पर इंटरेस्ट रेट को बढ़ा दिया है। पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम, सुकन्या समृद्धि खाता, मासिक आय बचत योजना, राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र और किसान विकास पत्र पर अप्रैल से जून तिमाही के लिए इंटरेस्ट रेट को बढ़ा दिया है। हालांकि इस दौरान पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) के लिए इंटरेस्ट रेट में कोई भी बदलाव नहीं किया है।

सरकार ने कितना बढ़ाया है ब्याज

केंद्र सरकार ने पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज को बढ़ा दिया है। वित्त मंत्रालय ने 1 अप्रैल 2023 से शुरु होने वाली तिमाही के लिए छोटी बचत योजानओं पर दिए जाने वाले इंटरेस्ट रेट पर ब्याज को बढ़ाने का फैसला किया था। सरकार ने इंटरेस्ट रेट में 0.7 बीपीएस की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। सरकार ने पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन्स सेविंग स्कीम के लिए इंटरेस्ट रेट को 8 फीसदी से बढ़ाकर 8.2 फीसदी का कर दिया है। वहीं किसान विकास पत्र योजना के लिए इंटरेस्ट रेट को 7.2 फीसदी से बढ़ाकर 7.5 फीसदी का कर दिया गया है।

यह स्मॉल फाइनेंस बैंक बैंक FD पर दे रहा 9.50% इंटरेस्ट रेट, जानें कितने दिनों के लिए जमा करना होगा पैसा


पोस्ट ऑफिस की इन योजनाओं पर भी बढ़ाया गया है ब्याज

इन योजनाओं के अलावा सरकार ने पिछली तिमाही में एक, दो, तीन और पांच साल की एफडी पर इंटरेस्ट रेट को 6.6 फीसदी, 6.8 फीसदी, 6.9 फीसदी और 7.0 फीसदी से बढ़ाकर 6.8 प्रतिशत, 6.9 प्रतिशत, 7.0 और 7.5 का कर दिया है। पोस्ट ऑफिस की मंथली सेविंग स्कीम पर इंटरेस्ट रेट को 7.1% से बढ़ाकर 7.4% का कर दिया है। नेशनल सेविंग स्कीम के लिए इंटरेस्ट रेट को 7 फीसदी से बढ़ाकर 7.7 फीसदी का कर दिया गया है। वहीं सुकन्या समृद्धि स्कीम पर भी अब 7.6 फीसदी की बजाय 8 फीसदी का इंटरेस्ट रेट मिलेगा।

Abhishek Nandan

Abhishek Nandan

First Published: Apr 16, 2023 10:00 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।