रिटायरमेंट का दौर अक्सर आराम और शांति से जीने के लिए माना जाता है, लेकिन कई बार ये जिंदगी में खालीपन भी ले आता है। खासकर तब, जब वर्षों तक व्यस्त जीवन जीने के बाद अचानक काम न रहे। ऐसे में सीनियर सिटीजन्स के लिए ये समय खुद को फिर से खोजने और नई पहचान बनाने का बेहतरीन मौका भी बन सकता है। अगर आपके पास अनुभव, हुनर और थोड़ा-सा आत्मविश्वास है, तो रिटायरमेंट के बाद भी आप एक सफल एंटरप्रेन्योर बन सकते हैं। आज के दौर में उम्र कोई रुकावट नहीं, बल्कि एक पूंजी है।