7th Pay Commission: केंद्र सरकार के कर्मचारियों को सरकार से जल्द बड़ी खबर मिल सकती है। केंद्रीय कर्मचारियों की यूनियन सरकार से लगातार फिटमेंट फैक्टर को फिर से रिवाइज करने की मांग कर रही है। अगर मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सरकार जल्द फिटमेंट फैक्टर बढ़ा सकती है। केंद्रीय कर्मचारियों की तरफ से फिटिंग फैक्टर को 2.57 गुना से बढ़ाकर 3.68 गुना करने की मांग की गई है। फिटमेंट फैक्टर बेसिक वेतन (Basic Salary) का रिवीजन है। केंद्र सरकार की सर्विस में सभी केटेगरी के कर्मचारियों को फिटमेंट फैक्टर का फायदा मिलता है।
फिटमेंट फैक्टर के अनुसार केंद्रीय कर्मचारियों के लिए मौजूदा न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है, जब फिटमेंट फैक्टर 2.57 गुना है। केंद्रीय कर्मचारी हालांकि चाहते हैं कि इसे बढ़ाकर 3.68 गुना किया जाए। ऐसा होने पर केंद्रीय कर्मचारियों के लिए न्यूनतम वेतन 26,000 रुपये होगा। यदि फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाकर तीन गुना कर दिया जाता है, तो कर्मचारियों का वेतन में बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। एक केंद्रीय कर्मचारी का मूल वेतन 18,000 रुपये है। कुल वेतन भत्ते हटाकर 18,000 X 2.57 यानी 46260 रुपये है। 26000 X 3.68 होने पर वेतन 95680 रुपये होगा।
भत्तों के साथ बढ़ जाएगी सैलरी
केंद्रीय कर्मचारियों को कितना पेमेंट किया जाता है, इस पर फिटमेंट फैक्टर का काफी असर रहता है। सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत केंद्रीय कर्मचारियों को उनका बेसिक वेतन, फिटमेंट फैक्टर और भत्तों के जरिये तय किया जाता है। यही वह है जो केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन को दोगुना या तिगुना भी कर सकती है। सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार मौजूदा समय में फिटमेंट फैक्टर 2.57 है।
मोदी सरकार ने 1 जुलाई 2022 से केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (Dearness Allowance - DA) को 34 प्रतिशत से बढ़ाकर 38 प्रतिशत कर चुकी है। इससे कर्मचारियों को महंगाई से थोड़ी राहत जरूर मिली है। हालांकि, अब कर्मचारियों को फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी का इंतजार है।