EPFO ने लॉन्च किया पासबुक लाइट, PF बैलेंस देखना होगा आसान, जानिये आप कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल

EPFO: आपकी सैलरी से हर महीने पीएफ का पैसा कटता है लेकिन उसका मैसेज नहीं आता या पीएफ बैलेंस नहीं देख पाते। आपकी ये परेशानी अब खत्म होने वाली है। ईपीएफओ ने पासबुक लाइट का फीचर शुरू किया है

अपडेटेड Sep 19, 2025 पर 1:16 PM
Story continues below Advertisement
EPFO: आपकी सैलरी से हर महीने पीएफ का पैसा कटता है लेकिन उसका मैसेज नहीं आता या पीएफ बैलेंस नहीं देख पाते।

EPFO: आपकी सैलरी से हर महीने पीएफ का पैसा कटता है लेकिन उसका मैसेज नहीं आता या पीएफ बैलेंस नहीं देख पाते। आपकी ये परेशानी अब खत्म होने वाली है। ईपीएफओ ने पासबुक लाइट का फीचर शुरू किया है। अब सदस्य बिना अलग लॉगिन किए, सीधे पोर्टल से ही अपने PF खाते की जानकारी देख सकेंगे। अभी तक PF बैलेंस या ट्रांजैक्शन देखने के लिए अलग से पासबुक पोर्टल पर लॉगिन करना पड़ता था। लेकिन नए पासबुक लाइट फीचर से यह दिक्कत भी खत्म हो गई है।

क्या है पासबुक लाइट?

अब कर्मचारी सीधे सदस्य पोर्टल पर ही अपने योगदान, निकाला गया पैसा और कुल बैलेंस की डिटेल देख सकते हैं। श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने एक प्रोग्राम के दौरान इस सुर्विस की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह सुधार न सिर्फ PF सदस्यों की सुविधा बढ़ाएगा बल्कि मौजूदा पासबुक पोर्टल पर लोड भी कम करेगा।


कैसे करें Passbook Lite का इस्तेमाल?

EPFO ने PF बैलेंस चेक करने की प्रक्रिया को बेहद आसान बना दिया है। अब बस EPFO की आधिकारिक वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाएं और Passbook Lite विकल्प चुनें। यहां अपना UAN नंबर डालें, जिसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा। OTP डालकर सबमिट करते ही आपकी PF पासबुक स्क्रीन पर दिख जाएगी।

क्यों जरूरी था यह फीचर?

पहले PF पासबुक देखना कई लोगों के लिए मुश्किल काम था। कभी तकनीकी दिक्कत तो कभी नेटवर्क समस्या आ जाती थी। इसी परेशानी को खत्म करने के लिए EPFO ने यह लाइट फीचर लॉन्च किया है। ताकि करोड़ों यूजर्स अपनी PF डिटेल्स आसानी से देख सकें।

अब ऑनलाइन मिलेगा ट्रांसफर सर्टिफिकेट

जब कोई कर्मचारी नौकरी बदलता है, तो उसका PF खाता ऑनलाइन नई कंपनी के PF ऑफिस में ट्रांसफर हो जाता है। इसके बाद पुराना PF ऑफिस Annexure K ट्रांसफर सर्टिफिकेट बनाता है और उसे नए PF ऑफिस को भेजता है। पहले यह सर्टिफिकेट केवल PF दफ्तरों के बीच शेयर होता था और सदस्य को तभी मिलता था जब वह अलग से रिक्वेस्ट करते थे। अब बदलाव के बाद सदस्य खुद Annexure K को सीधे सदस्य पोर्टल से PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकेंगे। यह सुविधा PF ट्रांसफर की पूरा ट्रांसपेरेंट बनाएगा। अब PF सदस्य अपने ट्रांसफर एप्लीकेशन की स्थिति ऑनलाइन देख पाएंगे। उन्हें पूरा भरोसा होगा कि उनका बैलेंस और सर्विस पीरियड सही तरीके से नए खाते में अपडेट हुआ है।

कर्मचारियों को क्या फायदे होंगे?

क्लेम प्रोसेसिंग का समय कम होगा और जल्दी से पैसा मिलेगा। फील्ड ऑफिस स्तर पर जवाबदेही बढ़ेगी। अप्रूवल प्रक्रिया आसान होगी और सर्विस में तेजी आएगी। इन सुधारों से EPFO के करीब 8 करोड़ सदस्यों को फायदा होगा। अब एक ही लॉगिन से पासबुक, ट्रांसफर सर्टिफिकेट और क्लेम स्टेटस जैसी सर्विस मिलेंगी।

Gold Rate Today: शुक्रवार को हरे निशान पर सोना, जानिये 19 सितंबर का सोने-चांदी का रेट

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 19, 2025 1:16 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।