पेंशनर्स के लिए अलर्ट! डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनाने का कैंप इस तारीख से होगा शुरू

पेंशन पाने वाले वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग पेंशनर्स के लिए केंद्र सरकार ने एक और कदम आगे बढ़ाया है। पेंशन और पेंशनर्स कल्याण विभाग (DoPPW) ने देशभर में डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (DLC) अभियान 4.0 शुरू करने की घोषणा की है।

अपडेटेड Sep 19, 2025 पर 6:08 PM
Story continues below Advertisement
पेंशन पाने वाले वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग पेंशनर्स के लिए केंद्र सरकार ने एक और कदम आगे बढ़ाया है।

पेंशन पाने वाले वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग पेंशनर्स के लिए केंद्र सरकार ने एक और कदम आगे बढ़ाया है। पेंशन और पेंशनर्स कल्याण विभाग (DoPPW) ने देशभर में डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (DLC) अभियान 4.0 शुरू करने की घोषणा की है। यह अभियान 1 नवंबर से 30 नवंबर 2025 तक चलेगा और देशभर के करीब 1,600 जिलों और उप-मंडल हेड ऑफिस में आयोजित की जाएगी।

पहले पेंशनर्स को हर साल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए बैंक या पेंशन ऑफिस जाना पड़ता था। बुजुर्ग और दिव्यांग लोगों के लिए यह मुश्किल काम था। अब फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए वे अपने घर बैठे मोबाइल फोन से ही लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं।

80 साल से ऊपर वालों को खास सुविधा


सरकार ने 80 साल या उससे ज्यादा उम्र के पेंशनर्स के लिए खास इंतजाम किया है। ऐसे सुपर सीनियर पेंशनर्स को अक्टूबर 2025 से ही डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की अनुमति मिलेगी। ताकि, उनकी पेंशन में कोई रुकावट न आए। बैंकों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे अक्टूबर से ही इन पेंशनर्स को यह सुविधा उपलब्ध कराएं।

अभियान में कौन मदद करेगा?

इस अभियान को सफल बनाने के लिए सरकार को पेंशन डिस्बर्सिंग बैंकों और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) का सहयोग मिलेगा। कैंपों में बुजुर्ग और दिव्यांग पेंशनर्स के लिए डोरस्टेप सुविधा भी दी जाएगी।

कैसे जमा करें डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट?

अब पेंशनर्स को लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए बैंक ब्रांच में जाने की जरूरत नहीं है। वे आसानी से फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नॉलजी का इस्तेमाल कर सकते हैं। नीचे स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस बताया गया है।

स्टेप 1

सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Aadhaar Face RD Application डाउनलोड करें।

स्टेप 2

यह ऐप बैकग्राउंड में काम करता है और इसे इंस्टॉल करना अनिवार्य है।

स्टेप 3

अब पेंशनर को गूगल प्ले स्टोर से जीवन प्रमाण ऐप डाउनलोड करना होगा।

स्टेप 4

Jeevan Pramaan ऐप खोलें और ऑपरेटर ऑथेंटिकेशन स्क्रीन पर अपनी जानकारी भरें। आधार नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल भरें।

स्टेप 5

फिर मोबाइल पर आए OTP को एंटर करके सबमिट करें।

स्टेप 6

अब ऐप आपसे नाम और फेस स्कैन की अनुमति मांगेगा। Yes पर क्लिक करके आगे बढ़ें।

स्टेप 7

ऐप फेस स्कैन के लिए दिशा-निर्देश देगा। उन्हें पढ़कर प्रोसीड करें और कैमरे से चेहरा स्कैन कराएं।

स्टेप 8

ऑपरेटर ऑथेंटिकेशन एक बार ही करना होता है। पेंशनर खुद भी ऑपरेटर बन सकते हैं। एक ऑपरेटर कई पेंशनर्स के लिए DLC बना सकता है।

स्टेप 9

इसके बाद पेंशनर ऑथेंटिकेशन की बारी आती है। आधार, मोबाइल नंबर और OTP डालने के बाद आगे बढ़ें।

स्टेप 10

अब स्क्रीन पर यह जानकारी भरनी होगी

नाम (आधार के अनुसार)

पेंशन का प्रकार

PPO नंबर

खाता नंबर

पेंशन जारी करने वाली एजेंसी और अन्य डिटेल्स।

सबमिट करने पर कन्फर्मेशन मांगा जाएगा।

स्टेप 11

अब फेस स्कैन की प्रोसेस होगा। स्कैन पूरा होने के बाद स्क्रीन पर Pramaan ID और PPO नंबर के साथ DLC सबमिट होने का मैसेज दिखेगा। पेंशनर इस प्रमाण पत्र को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Pramaan ID डालकर डाउनलोड भी कर सकते हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 19, 2025 6:08 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।