Aadhaar Enabled Payment System: भारत तेजी से डिजिटल पेमेंट की तरफ बढ़ रहा है और डिजिटल पेमेंट ने लेन देन को बहुत आसान बना दिया है। आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AePS) के तहत, आप अब आधार नंबर के ज़रिए भी डिजिटल लेन देन कर सकते हैं। इस पेमेंट सिस्टम की मदद से अब आप अपने आधार नंबर के ज़रिए एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक में पैसों का लेन देन कर सकते हैं। इस पेमेंट सिस्टम को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने डेवलप किया है। यह सिस्टम लोगों को आधार नंबर और उनके फिंगरप्रिंट/ आईरिस स्कैन की मदद से वेरिफिकेशन करके माइक्रो-ATM द्वारा वित्तीय ट्रांजेक्शन करने की अनुमति देता है।