Get App

GST 2.0: छोटी-बड़ी सभी कारों-एसयूवी की कीमतों में आएगी कमी, यहां जानिए किस मॉडल की कीमत कितनी कम होने जा रही है

जीएसटी में कमी के बाद न सिर्फ मारुति वैगनआर, ह्युंडई आई10, मारुति स्विफ्ट, फॉक्सवैगन विरटस और मारुति ब्रेजा जैसी छोटी और मीडियम साइज कारों की कीमतें घटेंगी बल्कि महिंद्रा एक्सयूवी700 और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की कीमतें भी कम हो जाएंगी

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Sep 05, 2025 पर 10:24 PM
GST 2.0: छोटी-बड़ी सभी कारों-एसयूवी की कीमतों में आएगी कमी, यहां जानिए किस मॉडल की कीमत कितनी कम होने जा रही है
पहले सभी ICE कारों पर जीएसटी का रेट 28 फीसदी था। इसके बाद 1 से 22 फीसदी तक कंपनसेशन सेस लगता था।

गाड़ियों पर जीएसटी के रेट्स 22 सितंबर से बदलने जा रहे हैं। इससे छोटी कार, सेडान, एसयूवी और एमपीवी सस्ते होने जा रहे हैं। मारुति स्विफ्ट, फॉक्सवैगन विरटस, मारुति ब्रेजा, महिंद्रा एक्सयूवी700 और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की कीमतें भी घट जाएंगी। ऑटो इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स का कहना है कि कुछ कारों की कीमतों में तो 9 फीसदी तक कमी आएगी। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

मारुति वैगनआर, स्विफ्ट और डिजायर की नई कीमत

Crisil Intelligence के मुताबिक, मारुति वैगनआर के बेस वेरिएंट की कीमत 8.6 फीसदी घटकर 5.29 लाख (एक्स-शोरूम) तक आ जाएगी। करीब इतनी ही कमी मारुति स्विफ्ट की कीमत में आएगी, जिससे बाद उसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.93 लाख हो जाएगी। डिजायर की एक्स-शोरूम कीमत टैक्स घटने के बाद 6.25 लाख रुपये तक आ जाने की उम्मीद है।

Creta, Brezza और Virtus की नई कीमतें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें