इस बार त्योहारों पर कार खरीदने का मजा तीन गुना होने जा रहा है। इसमें पहला त्योहार के मौके पर कारों पर जीएसटी में कमी है। दूसरा बैंक कम इंटरेस्ट रेट्स पर कार लोन दे रहे हैं। तीसरा यह कि त्योहार पर गाड़ी खरीदना शुभ माना जाता है। ऑटो एक्सपोर्ट्स का कहना है कि जीएसटी 28 फीसदी से घटकर 18 फीसदी होने से कारों के दाम कम से कम 50 फीसदी तक घटने की उम्मीद है। जीएसटी के नए रेट्स 22 सितंबर से लागू हो जाएंगे। 22 सितंबर से ही शारदीय नवरात्र शुरू होने जा रहा है।
जीएसटी घटने से छोटी कारें सस्ती
जीएसटी काउंसिल ने छोटी कारों यानी 1200 सीसी पावर (डीजल के मामले में 1500सीसी) और 4000 मिमी तक लंबाई वाली गाड़ियों पर जीएसटी 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इससे कारों के दाम में कम से कम 50,000 रुपये की कमी आएगी। मारुति स्विफ्ट, ह्यूडई आई10, आई20, टाटा पंच, मारुति बालेनो जैसी गाड़ियों की बिक्री दम घटने से बढ़ने की उम्मीद है। ऑटो कंपनियां इससे काफी उत्साहित हैं।
बैंकों ने कार लोन पर इंटरेस्ट घटाए
इस साल आरबीआई के रेपो रेट में 1 फीसदी कमी करने के बाद बैंकों ने भी लोन पर इंटरेस्ट रेट्स घटाए हैं। बैंकबाजार डॉट कॉम के मुताबिक, 10 लाख रुपये के 5 साल के कार लोन पर बैंकों का इंटरेस्ट 7.8 से 9.99 फीसदी के बीच है। अगर पंजाब नेशनल बैंक के कार लोन की बात की जाए तो उसका इंटरेस्ट रेट 7.8 फीसदी है। इसका मतलब है कि 10 लाख रुपये के 5 साल के कार लोन पर हर महीने 20,181 रुपये की EMI आएगी। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया भी 7.9 फीसदी इंटरेस्ट पर कार लोन ऑफर कर रहा है। स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक और आईडीबीआई बैंक भी करीब 8 फीसदी इंटरेस्ट पर कार लोन दे रहे हैं।
ऑटो कंपनियां ऑफर कर सकती हैं ज्यादा डिस्काउंट
एक्सपर्ट्स का कहना है कि पिछले कुछ समय से ऑटो कंपनियां कमजोर डिमांड की वजह से मुश्किल में हैं। ऐसे में वे जीएसटी में कमी का फायदा उठाने की पूरी कोशिश करेंगी। त्योहारों के दौरान ग्राहकों को लुभाने के लिए कार पर ऑफर और डिस्काउंट बढ़ा सकती हैं। उनका मानना है कि जीएसटी में कमी से कार बाजार में रौनक फिर से लौट सकती है। इसलिए वे त्योहारी सीजन का धमाकेदार शुरुआता करना चाहती हैं। इंडिया में सबसे ज्यादा कारें धनतेरस और दिवाली के मौके पर बिकती हैं।
घर गाड़ी लाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
अगर आप कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए शानदार मौका हो सकता है। हालांकि, आपको कुछ बातें ध्यान में रखने की जरूरत है। पहला, 22 सितंबर से जीएसटी के नए रेट्स लागू होने वाले हैं। इसके बाद पता चलेगा कि किस कंपनी के किस मॉडल की कीमत जीएसटी में कमी की वजह से कितनी घटी है। इस मामले में तस्वीर साफ होने के बाद आप अपनी पसंद के मॉडल का चुनाव कर सकते हैं। उसके बाद आपको यह देखना होगा कि कौन सा बैंक आपको रियायती दर पर लोन ऑफर कर रहा है। तीसरा, आपको कम से कम तीन वेंडर से कार का कोटेशन लेना ठीक रहेगा। जो वेंडर सबसे ज्यादा डिस्काउंट ऑफर कर रहा है, उससे आप कार खरीद सकते हैं।