Get App

नीट यूजी काउंसलिंग 2025 के लिए शुरू हुआ चॉइस फिलिंग प्रक्रिया, दूसरे राउंड के लिए ऐसे करे आवेदन

NEET UG Counselling 2025: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट यूजी काउंसलिंग 2025 के दूसरे राउंड की चॉइस फिलिंग 5 सितंबर से शुरू कर दिया है। उम्मीदवार 9 सितंबर तक कॉलेज और कोर्स चुन सकते हैं और उसी दिन शाम 4 बजे से रात 11:55 बजे तक अपने विकल्प लॉक भी कर सकेंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 06, 2025 पर 12:04 AM
नीट यूजी काउंसलिंग 2025 के लिए शुरू हुआ चॉइस फिलिंग प्रक्रिया, दूसरे राउंड के लिए ऐसे करे आवेदन
नीट यूजी काउंसलिंग 2025 के दूसरे राउंड की सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया 10 से 11 सितंबर तक चलेगी

NEET UG Counselling 2025: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट यूजी काउंसलिंग 2025 के दूसरे राउंड के लिए चॉइस फिलिंग प्रक्रिया 5 सितंबर से शुरू करने का ऐलान कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार अपनी पसंद के कॉलेज और कोर्स चुनने के लिए एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर चॉइस भर सकते हैं। नीट यूजी काउंसलिंग 2025 के दूसरे राउंड में विकल्प भरने की आखिरी तारीख 9 सितंबर रखी गई है। उसी दिन शाम 4 बजे से रात 11:55 बजे तक उम्मीदवार अपने भरे हुए ऑप्शन को लॉक भी कर सकेंगे।

कब तक चलेगी सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया

नीट यूजी काउंसलिंग 2025 के दूसरे राउंड की सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया 10 से 11 सितंबर तक चलेगी और इसका रिजल्ट 12 सितंबर को घोषित किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को 13 से 19 सितंबर तक रिपोर्टिंग या जॉइनिंग करनी होगी। इसके बाद संस्थान 20 और 21 सितंबर को जॉइन करने वाले उम्मीदवारों के डेटा का वेरिफिकेशन करेंगे।

कैसे भरें ऑप्शन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें