NIRF 2025 rankings: राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) की ओर से देश के टॉप शिक्षा संस्थान और यूनिवर्सिटी की लिस्ट आज शिक्षा मंत्रालय जारी कर दी है। ये लिस्ट देश के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एनआईआरएफ की आधिकारिक वेबसाइट nirfindia.org पर जारी की है। एनआईआरएफ रैंकिंग 2025 में भी आईआईटी मद्रास इंजीनियरिंग सहित सभी श्रेणियों में बेस्ट संस्थान रहा है। इस श्रेणी में आईआईएससी बेंगलुरु दूसरे स्थान रहा, जबकि आईआईटी मुंबई तीसरे स्थान पर रहा।