Get App

स्टूडेंट वीजा पॉलिसी बदलने की तैयारी में ट्रंप, जानें भारतीय छात्रों के लिए इन सख्त वीजा नियमों का कितना पड़ेगा असर?

US Student Visa Rules: डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी (DHS) ने एक ऐसे नियम का प्रस्ताव दिया है, जिसके जरिए 'ड्यूरेशन ऑफ स्टेटस' फ्रेमवर्क को फिक्स वीजा टर्म से बदल दिया जाएगा। 'ड्यूरेशन ऑफ स्टेटस' के जरिए स्टूडेंट्स को तब तक देश में रहने की इजाजत होती है, जब तक उनका कोर्स खत्म नहीं हो जाता है। फिक्स वीजा टर्म आने के बाद ये बदल जाएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 03, 2025 पर 6:27 PM
स्टूडेंट वीजा पॉलिसी बदलने की तैयारी में ट्रंप, जानें भारतीय छात्रों के लिए इन सख्त वीजा नियमों का कितना पड़ेगा असर?
अमेरिका में विदेशी स्टूडेंट्स, एक्सचेंज स्टूडेंट्स या विजिटर्स और मीडिया प्रोफेशनल्स की एंट्री को लेकर नियम बदलने वाले हैं।

US Student Visa Rules: अमेरिका वर्षों से टॉप टैलेंट को अपने यहां लाता रहा है। इसकी एक मुख्य वजह यहां की टॉप यूनिवर्सिटीज रही हैं। यहां से ग्रेजुएट होने वाले स्टूडेंट्स बड़ी-बड़ी कंपनियों को चला रहे हैं। भारत से भी हर साल हजारों स्टूडेंट्स अमेरिकन ड्रीम पूरा करने अमेरिका पहुंचते हैं।यहां की यूनिवर्सिटी से मिली डिग्री और आसान वीजा प्रक्रिया ने पढ़ाई और नौकरी पर ध्यान देना आसान बना दिया था, लेकिन अब ये चीजें धीरे-धीरे बदलती जा रही हैं। ट्रंप प्रशासन ने विदेशी छात्रों के वीजा नियमों को काफी सख्त करने जा रही है।

 खत्म होगा 'ड्यूरेशन ऑफ स्टेटस'  

डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी (DHS) ने एक ऐसे नियम का प्रस्ताव दिया है, जिसके जरिए 'ड्यूरेशन ऑफ स्टेटस' फ्रेमवर्क को फिक्स वीजा टर्म से बदल दिया जाएगा। 'ड्यूरेशन ऑफ स्टेटस' के जरिए स्टूडेंट्स को तब तक देश में रहने की इजाजत होती है, जब तक उनका कोर्स खत्म नहीं हो जाता है। फिक्स वीजा टर्म आने के बाद ये बदल जाएगा।

ट्रंप प्रशासन ने विदेशी छात्रों के वीज नियम सख्त करने और आने वाले छात्रों पर एक्सट्रा फीस लगाने की तैयारी की है। लंबे समय से चल रही "ड्यूरेशन ऑफ स्टेटस " वाली व्यवस्था खत्म करने और ज्यादा फीस लागू करने के प्रस्तावों से कई परिवारों, खासकर भारत जैसे देशों के, चिंता में हैं क्योंकि यहां से सबसे ज्यादा छात्र अमेरिका पढ़ने जाते हैं। जानकारों का कहना है कि ऐसे फैसलों से अमेरिका के हायर एजुकेशन की साख पर निगेटिव इम्पैक्ट डाल रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें