Get App

AISSEE 2026: देश में यहां खुले 3 नए सैनिक स्कूल, 2026 सत्र की कक्षा 9 में प्रवेश के लिए 30 अक्टूबर तक करें आवेदन

AISSEE 2026: देश के सैनिक स्कूलों की सूची में तीन नए सैनिक स्कूल शामिल हो गए हैं। इनमें 2026 के सत्र में कक्षा 9 में प्रवेश के लिए आवेदन चल रहे हैं, जो 30 अक्टूबर को बंद हो जाएंगे। इसके लिए प्रवेश परीक्षा जनवरी 2026 में कराई जाएगी, जिसकी तारीख अभी घोषित नहीं हुई है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 29, 2025 पर 4:40 PM
AISSEE 2026: देश में यहां खुले 3 नए सैनिक स्कूल, 2026 सत्र की कक्षा 9 में प्रवेश के लिए 30 अक्टूबर तक करें आवेदन
एआईएसएसर्ईई की प्रवेश परीक्षा जनवरी 2026 में आयोजित की जाएगी।

AISSEE 2026: देश के तीन राज्यों में नए सैनिक स्कूल खुल गए हैं, जिनमें 2026 सत्र के लिए कक्षा 9 में प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है। ये स्कूल श्री एसपीके पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल,नामक्कल, तमिलनाडु (आवासीय) तमिलनाडु, वडेम नगर हायर सेकेंडरी स्कूल, वास्को, गोवा (आवासीय), और योगेश्वरी सैनिक स्कूल, अंबाजोगाई, बीड, महाराष्ट्र (डे बोर्डिंग) हैं। इनमें नए शैक्षिक सत्र में प्रवेश के लिए 30 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकता है।

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने घोषणा की है कि अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) 2026 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 30 अक्टूबर, 2025 को समाप्त होंगे। बता दें, देश के सभी सैनिक स्कूलों में 2026 शैक्षणिक सत्र में कक्षा 6 और कक्षा 9 में प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है। कक्षा 6 से प्रवेश लेने वाले नए स्कूलों की संख्या 69 है और कक्षा 9 के लिए स्वीकृत 19 सैनिक स्कूलों में भी होंगे। इच्छुक और योग्य छात्र एनटीए की वेबसाइट nta.nic.in पर पर जाकर 30 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक कर सकते हैं। जमा किए गए आवेदनों के लिए सुधार विंडो 2 नवंबर से 4 नवंबर, 2025 तक खुली रहेगी।

प्रवेश परीक्षा का पैटर्न

कक्षा 9 के लिए ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) जनवरी 2026 में अंग्रेजी माध्यम में और कक्षा 6 के लिए 13 विभिन्न माध्यमों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं। एग्जाम ओएमआर शीट पर होगा। कक्षा 6 के लिए, प्रवेश परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी सहित 13 माध्यमों में 300 अंकों की होगी और 150 मिनट की अवधि में आयोजित की जाएगी। भाषा में 50 अंकों के 25 प्रश्न होंगे, गणित में तीन अंकों के 50 प्रश्न होंगे और बौद्धिक क्षमता में 50 अंकों के 25 प्रश्न होंगे। कक्षा 9 की प्रवेश परीक्षा 180 मिनट की होगी।

कब होगी प्रवेश परीक्षा

एआईएसएसर्ईई की प्रवेश परीक्षा जनवरी 2026 में आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा के नतीजे चार से छह सप्ताह के भीतर फरवरी 2026 तक परिणाम आने की उम्मीद है।

आवेदन शुल्क

सब समाचार

+ और भी पढ़ें