AISSEE 2026: देश के तीन राज्यों में नए सैनिक स्कूल खुल गए हैं, जिनमें 2026 सत्र के लिए कक्षा 9 में प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है। ये स्कूल श्री एसपीके पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल,नामक्कल, तमिलनाडु (आवासीय) तमिलनाडु, वडेम नगर हायर सेकेंडरी स्कूल, वास्को, गोवा (आवासीय), और योगेश्वरी सैनिक स्कूल, अंबाजोगाई, बीड, महाराष्ट्र (डे बोर्डिंग) हैं। इनमें नए शैक्षिक सत्र में प्रवेश के लिए 30 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकता है।
