Ashish Warang Dies: फिल्म इंड्रस्टी से एक बुरी खबर आ रही है। मराठी और हिंदी फिल्मों के मशहूर एक्टर आशीष वारंग का निधन हो गया है। एक्टर की उम्र मात्र 55 साल की थी। हालांकि मौत की वजह आधिकारिक रूप से सामने नहीं आई है, लेकिन रिपोट्स के मुताबिक, वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। आशीष वारंग के अचानक निधन से को-स्टार्स और फैन्स में गहरा सदमा लगा है। आशीष वारंग कई हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं।