Get App

Urfi Javed को क्या हुआ? शेयर की सिर पर चोट और आंखों में आंसू वाली फोटो

Urfi Javed: मशहूर सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अक्सर अपनी अपने स्टाइलिश लुक को लेकर चर्चा में रहती है। हाल ही में उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर फैंस को हैरान कर दिया। उर्फी का ये पोस्ट सोशल पर तेजी से वायरल हो रहा है

MoneyControl News
अपडेटेड Sep 05, 2025 पर 21:45
Urfi Javed को क्या हुआ? शेयर की सिर पर चोट और आंखों में आंसू वाली फोटो

उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीर शेयर की है शेयर की गई फोटो में उर्फी की आंखें भरी हुई नजर आईं। शेयर करते ही ये फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।(Photo: Urfi Instagram)

दूसरे फोटो में उर्फी के रोते हुए और सिर पर लगी चोट दिखाते हुए नजर आईं। हालांकि उन्होंने इसकी वजह नहीं बताई है। (Photo: Urfi Instagram)

उर्फी जावेद की ये फोटो देख फैंस हैरान रह गए और उनकी सेहत को लेकर चिंता जताने लगे है। इसके साथ उर्फी ने कई और फोटो भी शेयर की।(Photo: Urfi Instagram)

उर्फी जावेद ने साथ ही गणपति उत्सव की झलक भी शेयर की है। उनकी रोती हुई तस्वीरों ने फैंस का ध्यान खींच लिया और लोग कमेंट्स में पूछने लगे कि क्या सब ठीक है। (Photo: Urfi Instagram)

उनकी रोती हुई सेल्फी ने तुरंत सभी का ध्यान खींच लिया और लोग कमेंट्स में पूछने लगे कि क्या सब ठीक है। एक यूजर ने लिखा, "क्या हुआ?" तो दूसरे ने लिखा, "तुम रो क्यों रही हो, प्यारी?"(Photo: Urfi Instagram)

उर्फी जावेद ने 4 जुलाई को निकिता लूथर के साथ मिलकर शो 'द ट्रेटर्स' शो जीता था। दोनों ने 70.05 लाख रुपये की प्राइज मनी अपने नाम किया था। (Photo: Urfi Instagram)

एमेजॉन प्राइम वीडियो पर आए इस शो की शुरुआत 20 सेलिब्रिटी और इन्फ्लुएंसर्स के साथ हुई थी और इसका ग्रैंड फिनाले काफी रोमांचक रहा।(Photo: Urfi Instagram)

MoneyControl News

First Published: Sep 05, 2025 9:45 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें