Bima Sugam: भारत में अब इंश्योरेंस खरीदना और क्लेम करना और भी आसान होने वाला है। बीमा सुगम इंडिया फेडरेशन (BSIF) ने आज शुक्रवार 5 सितंबर को ऐलान किया है कि उसका डिजिटल इंश्योरेंस मार्केटप्लेस ‘बीमा सुगम’ इसी साल शुरू हो जाएगा। यह प्लेटफॉर्म IRDAI यानी बीमा नियामक प्राधिकरण के 2024 नियमों के तहत तैयार किया जा रहा है। इसका मकसद साल 2047 तक हर भारतीय तक बीमा पहुंचाना, यानी Insurance for All by 2047 के विजन को पूरा करना है।