Get App

Bima Sugam: इस साल 2025 में लॉन्च होगा डिजिटल इंश्योरेंस प्लेटफॉर्म ‘बीमा सुगम’, ये होगी खासियत

Bima Sugam: भारत में अब इंश्योरेंस खरीदना और क्लेम करना और भी आसान होने वाला है। बीमा सुगम इंडिया फेडरेशन (BSIF) ने आज शुक्रवार 5 सितंबर को ऐलान किया है कि उसका डिजिटल इंश्योरेंस मार्केटप्लेस ‘बीमा सुगम’ इसी साल शुरू हो जाएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 05, 2025 पर 5:15 PM
Bima Sugam: इस साल 2025 में लॉन्च होगा डिजिटल इंश्योरेंस प्लेटफॉर्म ‘बीमा सुगम’, ये होगी खासियत
भारत में अब बीमा खरीदना और क्लेम करना और भी आसान होने वाला है।

Bima Sugam: भारत में अब इंश्योरेंस खरीदना और क्लेम करना और भी आसान होने वाला है। बीमा सुगम इंडिया फेडरेशन (BSIF) ने आज शुक्रवार 5 सितंबर को ऐलान किया है कि उसका डिजिटल इंश्योरेंस मार्केटप्लेस ‘बीमा सुगम’ इसी साल शुरू हो जाएगा। यह प्लेटफॉर्म IRDAI यानी बीमा नियामक प्राधिकरण के 2024 नियमों के तहत तैयार किया जा रहा है। इसका मकसद साल 2047 तक हर भारतीय तक बीमा पहुंचाना, यानी Insurance for All by 2047 के विजन को पूरा करना है।

कैसे काम करेगा बीमा सुगम?

यह प्लेटफॉर्म एक पेपरलेस डिजिटल गेटवे होगा। यहां से लोग बीमा पॉलिसी खरीद, प्रीमियम भर, क्लेम दाखिल और शिकायत दर्ज कर सकेंगे। शुरुआत में इंश्योरेंस कंपनियों को पायलट प्रोग्राम से जोड़ा जाएगा। फिर चरणबद्ध तरीके से कंपनियों और ग्राहकों को ऑनबोर्ड किया जाएगा। ग्राहकों के लिए सर्विस धीरे-धीरे शुरू की जाएंगी।

निवेश और मैनेजमेंट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें