IND vs AUS Women: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में अब तक कुल 12 मैच खेले जा चुके हैं। वहीं महिला विश्व कप 2025 का 13वां मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 12 अक्टूबर को विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत को पिछले मुकाबले में साउथ अफ्रीका से हार मिली थी। वहीं भारतीय टीम अपनी पिछली हार से उबरकर जीत की राह पर लौटना चाहेगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अब तक इस विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।