भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत की टीम 5 विकेट खोकर 518 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। वहीं वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 4 विकेट खोकर 140 रन बना ली है। वहीं इस मैच में यशस्वी जायसवाल 175 रन पर रन आउट हो गए थे। यशस्वी दोहरे शतक के काफी करीब थे लेकिन वह रन आउट हो गए। यशस्वी के आउट होने पर काफी बहस हो रहा है। वहीं यशस्वी के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई कि जायसवाल या शुभमन गिल में से किसकी गलती थी।
बता दें अरुण जेटली स्टेडियम में कप्तान शुभमन गिल के साथ रन लेने में हुई गलतफहमी के चलते उन्हें स्ट्राइकर एंड पर अपना विकेट गंवाना पड़ा। इस घटना के बाद जायसवाल ने पवेलियन लौटते समय शुभमन गिल की ओर गुस्से से देखा। वहीं अब इस पर पूर्व कप्तान अनिल कुंबले सहित कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अपनी राय रखी है।
अनिल कुंबले ने यशस्वी जायसवाल के रनआउट पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इसमें गलती शुभमन गिल की नहीं, बल्कि जायसवाल की थी। हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक अनिल कुंबले ने कहा, "ये गलती पूरी तरह यशस्वी जायसवाल की थी। गेंद सीधे मिड-ऑफ फिल्डर के पास गई थी, इसलिए रन लेने का कोई मौका ही नहीं था। वह नॉन-स्ट्राइकर एंड तक पहुंच भी नहीं सकते थे। बस इतना सवाल था कि बेल गिरने के बाद कीपर के पास गेंद का पूरा कंन्ट्रोल था या नहीं, लेकिन अंपायर ने मामला थर्ड अंपायर के पास नहीं भेजा, जो मुझे थोड़ा हैरान करने वाला लगा।"
वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ने क्या कहा
वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर डैरेन गंगा ने इस घटना को बैलेंस नजरिए से देखा। गंगा ने कहा, "कई बार बल्लेबाज शॉट खेलने के बाद लय में होते हैं और उन्हें लगता है कि वे आसानी से रन पूरा कर लेंगे। यशस्वी जायसवाल के साथ भी यही हुआ, उन्हें लगा कि वह दूसरे छोर तक पहुंच सकते हैं। लेकिन रीप्ले देखने पर यह स्थिति 50-50 लगती है। यह जोखिम उन्हें नहीं लेना चाहिए था, खासकर जब वे नए दिन की शुरुआत में अच्छी तरह सेट थे। कोचिंग के अनुसार नॉन-स्ट्राइकर को अपने साथी को जवाब देना चाहिए, लेकिन गिल गेंद पर ध्यान दे रहे थे, जिससे उनकी प्रतिक्रिया थोड़ी देर से आई और जायसवाल कंफ्यूज हो गए।"
भारतीय पारी के 92वें ओवर में यशस्वी जायसवाल रनआउट हो गए। जेडन सील्स की गेंद पर उन्होंने मिड-ऑफ की ओर शॉट खेला और रन लेने दौड़ पड़े, जबकि शुभमन गिल ने तुरंत रुकने का इशारा किया था। तब तक जायसवाल आधी पिच पार कर चुके थे। टेगनराइन चंद्रपॉल ने गेंद उठाकर सीधा थ्रो किया और जायसवाल रन आउट हो गए।