Mohsin Naqvi: एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत से पाकिस्तान की हार के बाद एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी विवादों में आ गए हैं। मैच के बाद जब भारतीय खिलाड़ियों ने उनसे ट्रॉफी लेने से इंकार किया, तो वे नाराज होकर ट्रॉफी लेकर वहां से चले गए। इस घटना पर बीसीसीआई ने कड़ी नाराजगी जताई और उनकी आलोचना की।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहसिन नकवी ने आदेश दिया कि एशिया कप की ट्रॉफी को दुबई स्थित एसीसी मुख्यालय में ही रखा जाए और उनकी अनुमति के बिना भारत को न सौंपी जाए। भारत की आपत्ति के बावजूद नकवी इस बात पर अड़े हैं कि ट्रॉफी वे खुद व्यक्तिगत रूप से भारत को ही सौंपेंगे।
मोहसिन नकवी कर होगी कार्रवाई
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, "अब ये चर्चा है कि बीसीसीआई मोहसिन नकवी की कड़ी आलोचना कर सकता है। आईसीसी से उन्हें हटाने की मांग कर सकता है।" एक सूत्र ने एजेंसी को बताया, "अब ये देखना होगा कि इस घटना का पीसीबी या मोहसिन नकवी पर आगे क्या असर पड़ेगा, क्योंकि बीसीसीआई का मानना है कि नकवी को भारतीय टीम को ट्रॉफी देने पर जोर देने या उसे बीसीसीआई को न सौंपने का कोई अधिकार नहीं था, जबकि इस टूर्नामेंट का आधिकारिक मेजबान भारत ही था।"
एशिया कप के दौरान भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों और अधिकारियों से बातचीत नहीं की, जिससे कई विवाद सामने आए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीसीबी ने आईसीसी मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी। उनका कहना था कि पहले मैच के टॉस के समय रेफरी ने उनके कप्तान सलमान अली आगा को भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से हाथ न मिलाने की सलाह देकर गलत बर्ताव किया।
आईसीसी ने खिलाड़ियों पर की थी कार्रवाई
सुपर 4 चरण में भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच मैच के दौरान कई बार तीखी नोकझोंक देखने को मिली। भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच मैदान पर हुई बहस और बयानों को लेकर बीसीसीआई और पीसीबी की शिकायतों के बाद आईसीसी ने दोनों टीमों पर कार्रवाई की। दोनों टीमें फाइनल में तीसरी बार आमने-सामने आईं, जहां भारत ने रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल करते हुए खिताब अपने नाम किया।