Credit Cards

Yashasvi Jaiswal: एक गलती के कारण दोहरे शतक से चूके यशस्वी जायसवाल, रन आउट होने के बाद दिखे मायूस

Yashasvi Jaiswal: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और वेस्टइंडीज के दूसरे टेस्ट में यशस्वी जायसवाल 175 रन पर रन आउट हो गए। वे अपने दोहरे शतक से चूक गए। शुभमन गिल के साथ रन लेने में हुई गलतफहमी के कारण उन्हें अपना विकेट गंवाना पड़ा

अपडेटेड Oct 11, 2025 पर 3:02 PM
Story continues below Advertisement
Yashasvi Jaiswal: आउट होने के बाद यशस्वी जायसवाल काफी निराश दिखे

Yashasvi Jaiswal: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले दिन शानदार बल्लेबाजी करने के बाद दूसरे दिन यशस्वी जायसवाल अपनी पारी को ज्यादा आगे नहीं बढ़ा पाए। यशस्वी जायसवाल 175 रन पर रन आउट हो गए। यशस्वी जायसवाल अपने तीसरे दोहरे शतक से चूक गए। रन आउट होने के बाद यशस्वी जायसवाल काफी निराश दिखे।

यशस्वी जायसवाल दोहरे शतक के बेहद करीब थे, लेकिन शनिवार सुबह अरुण जेटली स्टेडियम में कप्तान शुभमन गिल के साथ रन लेने में हुई गलतफहमी के चलते उन्हें स्ट्राइकर एंड पर अपना विकेट गंवाना पड़ा। इस घटना के बाद जायसवाल ने पवेलियन लौटते समय शुभमन गिल की ओर गुस्से से देखा।

रन आउट हुए यशस्वी


यशस्वी जायसवाल भारतीय पारी के 92वें ओवर में रनआउट हुए। जायसवाल ने जेडन सील्स की गेंद को मिड-ऑफ की ओर खेला और उन्हें लगा कि एक रन आसानी से लिया जा सकता है। नॉन-स्ट्राइकर एंड पर मौजूद शुभमन गिल ने शुरुआत में रन लेने के लिए कुछ कदम बढ़ाए, लेकिन जैसे ही उन्होंने देखा कि गेंद सीधे फील्डर के पास जा रही है, वे तुरंत रुक गए। तब तक जायसवाल आधी पिच तक पहुंच चुके थे। इसी दौरान टेगनराइन चंद्रपॉल ने तेजी से गेंद उठाकर विकेटकीपर की ओर फेंकी और थोड़े से अंतर से जायसवाल रन आउट हो गए। उन्होंने वापस लौटने की कोशिश की लेकिन फील्डर के सीधे थ्रो के कारण वह रन आउट हो गए। जायसवाल को अंपायर के फैसले के बाद वापस पवेलियन लौटना पड़ा। जायलवाल दोहरा शतक बनाने के बेहतरीन मौके से सिर्फ कुछ कदम दूर रह गए।

जायसवाल ने तोड़ा ये रिकॉर्ड

जायसवाल ने 24 साल की उम्र पूरी करने से पहले टेस्ट क्रिकेट में पांच बार 150 से ज्यादा रन बनाकर नया भारतीय रिकॉर्ड बना दिया है। उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 23 साल की उम्र तक चार बार 150 से अधिक रन की पारियां खेली थीं। वहीं, यह वर्ल्ड रिकॉर्ड अब भी महान डॉन ब्रैडमैन के नाम है, जिन्होंने 1930 से 1932 के बीच आठ बार ऐसा कारनामा किया था। वहीं जायसवाल ने 24 साल की उम्र से पहले सलामी बल्लेबाज के रूप में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ग्रीम स्मिथ की बराबरी कर ली है। इसके साथ ही उन्होंने भारत में टेस्ट मैच के पहले दिन दो बार 150 से अधिक रन बनाने के विराट कोहली के रिकॉर्ड की भी बराबरी की।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।