रायपुर के अभनपुर स्थित आमनेर गांव में हुए एक 'अंधेरे हत्याकांड' की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। 26 साल के सोनू पाल की हत्या के आरोप में गुरुवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। सोनू पाल का शव इसी हफ्ते की शुरुआत में गोड़ा पुल के पास एक नाले में तैरता हुआ मिला था। आरोपी - 26 साल का सुमित बांडे, 24 साल के अजय रात्रे और 26 साल के गुलशन गायकवाड़ ने पूछताछ के दौरान हत्या की बात कबूल कर ली।