इंडिगो एयरलाइन दिल्ली- Guangzhou की डायरेक्ट इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू करने वाला है। भारत और चीन के बीच कूटनीतिक संपर्क फिर से बढ़ने के बीच इंडिगो एयरलाइन ने ऐलान किया है कि वह दिल्ली और Guangzhou चीन के बीच सीधे फ्लाइट्स 10 नवंबर 2025 से शुरू करेगी। इसके अलावा इंडिगो दिल्ली-हनोई वियतनाम के बीच फ्लाइट्स 20 दिसंबर 2025 से चलाएगी।