Get App

Hy-Tech Engineers लाएगी आईपीओ, सेबी के पास डीआरएचपी फाइल किया

Hy-Tech Engineers ने आईपीओ में 70 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने का प्लान बनाया है। आईपीओ में ऑफर फॉर सेल भी होगा, जिसके तहत कंपनी के प्रमोटर्स अपने 1.19 करोड़ शेयर बेचेंगे। कंपनी इश्यू से आए पैसे का इस्तेमाल अपनी तीन यूनिट्स के विस्तार पर करेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 05, 2025 पर 10:55 PM
Hy-Tech Engineers लाएगी आईपीओ, सेबी के पास डीआरएचपी फाइल किया
हाई-टेक इंजीनियर्स को FY25 में 19.6 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था।

हाई-टेक इंजीनियर्स आईपीओ पेश करने जा रही है। कंपनी ने सेबी के पास रेड हेरिंग ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्ट्स फाइल कर दिया है। यह आईपीओ से हासिल पैसे का इस्तेमाल कारोबार के विस्तार और कर्ज चुकाने के लिए करेगी। यह महाराष्ट्र की कंपनी है जो हाइड्रोलिक फिटिंग्स बनाती है।

70 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने का प्लान

Hy-Tech Engineers ने आईपीओ में 70 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने का प्लान बनाया है। आईपीओ में ऑफर फॉर सेल भी होगा, जिसके तहत कंपनी के प्रमोटर्स अपने 1.19 करोड़ शेयर बेचेंगे। कंपनी इश्यू से आए पैसे का इस्तेमाल अपनी तीन यूनिट्स के विस्तार पर करेगी। वह नई इक्विपमेंट्स और मशीनरी खरीदेगी। 18 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए और बाकी का इस्तेमाल वह सामान्य कारोबारी जरूरतों के लिए करेगी।

कई इंडस्ट्रीज को हाइड्रोलिक्स की सप्लाई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें