UPS Scheme: सरकारी नौकरी करने वालों के लिए बड़ी राहत वाली खबर है। केंद्र सरकार ने हाल ही में यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) को नोटिफाई कर दिया है। यह स्कीम 1 अप्रैल 2025 से लागू हो चुकी है और अब केंद्रीय कर्मचारियों को इसमें शामिल होने का विकल्प मिल रहा है। खास बात यह है कि UPS में रिटायरमेंट के बाद एक तय पेंशन मिलती है, जबकि मौजूदा नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) पूरी तरह बाजार से जुड़ा हुआ है।