Get App

कौन हैं DSP अंजना कृष्णा...जिनकी डिप्टी CM अजित पवार से हुई बहस, जानें पूरा मामला

DSP Anjali Krishna : डीएसपी अंजलि कृष्णा मूल रूप से केरल की रहने वाली हैं और 2022-23 बैच की यूपीएससी सिविल सर्विस अधिकारी हैं। इस समय वे महाराष्ट्र के सोलापुर ज़िले के करमाला में DSP के पद पर कार्यरत हैं। उनके पिता तिरुवनंतपुरम में बिजनेस करते हैं, जबकि उनकी मां स्थानीय अदालत में टाइपिस्ट हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 05, 2025 पर 7:30 PM
कौन हैं DSP अंजना कृष्णा...जिनकी डिप्टी CM अजित पवार से हुई बहस, जानें पूरा मामला
IPS अफसर अंजना कृष्णा को फटकार लगाने का मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।

DSP Anjali Krishna : महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार का IPS अफसर अंजना कृष्णा को फटकार लगाने का मामले इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। एक फोन कॉल के दौरान आईपीएस अधिकारी अंजना कृष्णा और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के बीच तीखी बहस हुई। वहीं ये मामला सामने आने के बाद आईपीएस अधिकारी अंजना कृष्णा चर्चा में आ गई हैंइस आईपीएस आधिकारी के बारे जानने से पहले आइए जानते है पूरा मामला

डिप्टी सीएम से हुई थी बहस

बता दें कि बीते दिनों महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार और राज्य की एक लेडी IPS ऑफिसर के साथ फोन पर तीखी बहस हो गईबहस के दौरान अजित पवार ने यहां तक कह दिया किमैं डिप्टी चीफ़ मिनिस्टर बोल रहा हूँ, एक्शन रोको, तुमपर एक्शन लूं क्या?, इतनी डेरिंग है तुम में?” वहीं वीडियो में उपमुख्यमंत्री अजित पवार और डीएसपी अंजलि कृष्णा के बीच बड़ी बहस होती दिख रही है। ये पूरा वाकया महाराष्ट्र के सोलापुर में अवैध मिट्टी खनन की जाच के दौरान हुआ था।

डीएसपी अंजलि कृष्णा करमाला गाव में सड़क निर्माण से जुड़े अवैध मुरुम खनन की जा कर रही थींउसी दौरान एनसीपी नेता बाबा जगताप ने अजित पवार को फोन लगाया और कॉल अधिकारी को थमा दी। बताया जाता है कि बातचीत में अंजलि कृष्णा ने फोन पर अजित पवार की आवाज पहचानने से इनकार कर दिया, जिसके बाद दोनों के तीखी बहस हो गई।

कौन हैं डीएसपी अंजलि कृष्णा

डीएसपी अंजलि कृष्णा मूल रूप से केरल की रहने वाली हैं और 2022-23 बैच की यूपीएससी सिविल सर्विस अधिकारी हैं। इस समय वे महाराष्ट्र के सोलापुर ज़िले के करमाला में DSP के पद पर कार्यरत हैं। उनके पिता तिरुवनंतपुरम में बिजनेस करते हैं, जबकि उनकी मां स्थानीय अदालत में टाइपिस्ट हैं। अंजलि ने अपनी शुरुआती पढ़ाई पूजाप्पुरा स्थित सेंट मैरीज़ सेंट्रल स्कूल से की। इसके बाद उन्होंने नीरामंकरा के एचएचएमएसपीबी एनएसएस महिला कॉलेज से गणित में स्नातक की डिग्री हासिल की। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में उन्होंने ऑल इंडिया 355वीं रैंक प्राप्त की थी। अपनी ईमानदारी, मेहनत और प्रशासनिक योग्यता के कारण वे जल्दी ही पहचान बनाने में सफल हुईं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें