Get App

Car Festive Season Offers: त्योहारों पर इस बार कार खरीदने का मजा तीन गुना, गाड़ी घर लाने से पहले ये बातें जान लेंगे तो फायदे में रहेंगे

Car Festive Season Offers: एक्सपर्ट्स का कहना है कि पिछले कुछ समय से ऑटो कंपनियां कमजोर डिमांड की वजह से मुश्किल में हैं। ऐसे में वे जीएसटी में कमी का फायदा उठाने की पूरी कोशिश करेंगी। त्योहारों के दौरान ग्राहकों को लुभाने के लिए कार पर ऑफर और डिस्काउंट बढ़ा सकती हैं

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Sep 05, 2025 पर 5:55 PM
Car Festive Season Offers: त्योहारों पर इस बार कार खरीदने का मजा तीन गुना, गाड़ी घर लाने से पहले ये बातें जान लेंगे तो फायदे में रहेंगे
22 सितंबर से जीएसटी के नए रेट्स लागू होने वाले हैं।

इस बार त्योहारों पर कार खरीदने का मजा तीन गुना होने जा रहा है। इसमें पहला त्योहार के मौके पर कारों पर जीएसटी में कमी है। दूसरा बैंक कम इंटरेस्ट रेट्स पर कार लोन दे रहे हैं। तीसरा यह कि त्योहार पर गाड़ी खरीदना शुभ माना जाता है। ऑटो एक्सपोर्ट्स का कहना है कि जीएसटी 28 फीसदी से घटकर 18 फीसदी होने से कारों के दाम कम से कम 50 फीसदी तक घटने की उम्मीद है। जीएसटी के नए रेट्स 22 सितंबर से लागू हो जाएंगे। 22 सितंबर से ही शारदीय नवरात्र शुरू होने जा रहा है।

जीएसटी घटने से छोटी कारें सस्ती

जीएसटी काउंसिल ने छोटी कारों यानी 1200 सीसी पावर (डीजल के मामले में 1500सीसी) और 4000 मिमी तक लंबाई वाली गाड़ियों पर जीएसटी 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इससे कारों के दाम में कम से कम 50,000 रुपये की कमी आएगी। मारुति स्विफ्ट, ह्यूडई आई10, आई20, टाटा पंच, मारुति बालेनो जैसी गाड़ियों की बिक्री दम घटने से बढ़ने की उम्मीद है। ऑटो कंपनियां इससे काफी उत्साहित हैं।

बैंकों ने कार लोन पर इंटरेस्ट घटाए

सब समाचार

+ और भी पढ़ें