Get App

Air Conditioner: आ रही है गर्मी, ऐसे चलाएं AC, बिजली बिल आएगा कम, घर हो जाएगा हिमालय पर्वत

Air Conditioner Settings: देश के कई इलाकों में मौसम का मिजाज बदल गया है। कहीं गर्मी तो कहीं सर्दी पड़ रही है। इसबीच गर्मी का मौसम भी दस्तक देने वाला है। इस दौरान बहुत से लोगों के घरों पर AC भी चलने लगे होंगे। जाहिर है कि इससे बिजली बिल बढ़ सकता है। लेकिन हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक बता रहे हैं। जिससे आपका बिजली बिल कम हो जाएगा और कमरा भी पूरी तरह बर्फ की तरह ठंडा रहेगा

अपडेटेड Mar 11, 2025 पर 4:57 PM
Story continues below Advertisement
Air Conditioner: जब भी आप AC और अन्य इलेक्ट्रिकल उपकरण का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उसकी सुरक्षा पर खास तौर से ध्यान देने की जरूरत है।

देश के कई इलाकों में गर्मी पड़ने लगी है। ऐसे में लोग अक्सर घर पहुंचते ही फौरन एयर कंडीशनर (AC) को 16 डिग्री के सबसे कम टेम्प्रेचर पर ऑन कर देते हैं। ऐसा करने से लोगों को गर्मी से तो राहत मिल जाती है। लेकिन इस तरह एसी चलाना भारी पड़ जाता है। इसकी वजह ये है कि ऐसी ट्रिक से बिजली बिल काफी बढ़ जाता है। इसके साथ ही यह सेहत के लिए भी बेहद नुकसानदायक है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर एसी को किस नंबर पर चलाएं। ताकि बिजली बिल भी ज्यादा न आए और सेहत को नुकसान भी न करें।

दरअसल, एयर कंडीशनर गर्मियों के मौसम में कमरे को मिनटों में ठंडा कर देता है। इससे लोगों को गर्मी का एहसास भी नहीं होता है। ऐसे में अगर आप भी अपने घर में एयर कंडीशनर है तो यह जानना बेहद जरूरी है कि आखिर किस नंबर में सेट करने पर एसी को चलाना बेहतर माना जाता है।

इस नंबर पर चलाएं एसी


आमतौर पर लोग गर्मी से राहत पाने के लिए AC को 18 से 21 के बीच में सेट कर देते हैं। लोगों का मानना है कि जितना कम तापमान होगा। उतना जल्दी ठंडक मिलेगी। हालांकि इससे बिजली की खपत बढ़ जाती है। इस मामले में एक्सपर्ट्स का मानना है कि सरकार ने साल 2020 से AC के लिए डिफॉल्ट सेटिंग 24 डिग्री कर दी है। यह बिजली की बचत के लिए आदर्श तापमान माना गया है। इस तापमान में AC चलाने से हर तापमान में करीब 6 फीसदी बिजली की बचत होती है। बता दें कि AC को जब कम तापमान पर चलाते हैं तो कंप्रेसर पर अधिक भार पड़ता है। इससे बिजली की खपत बढ़ जाती है। लिहाजा 24 से 28 डिग्री के बीच एयर कंडीशनर के तापमान को सेट कर दें।

AC की सही समय पर कराएं सर्विसिंग

AC को समय-समय पर सर्विस कराते रहना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो एसी की कूलिंग कम होगी। ऐसे में इसी के तापमान को कम करेंगे। ऐसे में एसी चलाने पर ज्यादा बिजली बिल आएगा। एसी के फिल्टर को समय-समय पर साफ करना चाहिए। आपके एसी मॉडल को कितनी बार सर्विसिंग की आवश्यकता है? इसकी जानकारी रखनी चाहिए।

भीषण गर्मी में भी आग की भट्ठी नहीं बनेगी किचन, करें ये उपाय, Chill होकर मस्ती से बनाएं खाना

Jitendra Singh

Jitendra Singh

First Published: Mar 11, 2025 4:54 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।