इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। लोग गर्मी से बचने के लिए तरह तरह के तरीके आजमा रहे हैं। सूरज की तेज धूप और हीट वेव ने लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है। ऐसे में गर्मी से राहत पाने के लिए एयर कंडीशनर ( AC) का इस्तेमाल करना आम बात है। लेकिन किसी भी चीज को जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करने पर खतरा पैदा हो सकता है। एसी के साथ भी ऐसा ही है। गर्मी के मौसम में लगातार एसी चलाने से आग लगने का खतरा बना रहता है। एसी को हर एक से दो घंटे में 5 से 7 मिनट के लिए बंद कर देना चाहिए।
इसके साथ ही घंटों धूप में खड़ी गाड़ी को स्टार्ट करने से पहले गाड़ी के शीशे खोल दें, एसी, म्यूजिक सिस्टम समेत सभी फीचर को बंद कर दें। इससे गाड़ी ओवरहीट नहीं होगी। इसके लिए हम कुछ टिप्स दे रहे हैं, जिसे फॉलो कर सकते हैं।
गर्मी में लगातार एसी चलाने से लग सकती है आग
भीषण गर्मी की वजह से एसी के ट्रिप होने की शिकायतें बढ़ती जा रही हैं। बहुत से लोगों का कहना है कि उनका एसी ठीक से काम नहीं कर रहा है। कंप्रेसर उठ ही नहीं पा रहा है। स्प्लिट हो या विंडो एसी, जब तक एसी का कंप्रेसर ऑन नहीं होगा तब तक ठंडी हवा नहीं आएगी। ऐसे में एसी को ओवर हीटिंग से बचाने की जरूरत है। जानकारों का मानना है कि गर्मी में लगातार एसी नहीं चलाना चाहिए। इसे बीच-बीच में 5-10 मिनट के लिए बंद कर देना चाहिए। अगर ऐसा नहीं करते हैं तो इससे आग लगने का खतरा भी रहता है। इसकी वजह ये है कि गर्मी में कंप्रेसर भी तेजी से गर्म होता है। इसे बिना बंद किए लंबे समय तक चलाते रहने से ओवरहीट होकर इसमें आग लगने का खतरा बढ़ जाता है।
कंप्रेसर के ऊपर बनवाएं शेड
अगर आपके एसी का कंप्रेसर छत पर खुले में लगा है तो उसके ऊपर शेड बनवा दें। जिससे उसके तापमान में 5 से 6 डिग्री का अंतर आ जाएगा। इसके अलावा एसी चलाते वक्त हर एक से दो घंटे में 5 से 7 मिनट के लिए इसे बंद दें। एसी के कंप्रेसर या आउटर यूनिट पर एक मग पानी डाल दें। ताकि तापमान कंट्रोल में रहे।