इन दिनों के देश के कई इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है। इस गर्मी से लोगों के हाल बेहाल हैं। ऐसे में लोग कूलर, पंखा, एयर कंडीशनर (Air Conditioner – AC) खरीदना शुरू कर देते हैं। अगर आप भी AC खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो इसके पहले AC में टन शब्द शामिल रहता है। इस झमेले को समझना बहुत जरूरी है। अगर आपने इस टन की गणित को समझ लिया तो फिर AC खरीदना आसान हो जाएगा। टन के हिसाब से ही एसी खरीदना चाहिए। लोगों को ये पता होता है कि ज्यादा टन का एसी होगा तो कमरा ज्यादा ठंडा करेगा। लेकिन क्या यह जानकारी सही है? आखिर एसी में टन का क्या मतलब होता है।