Get App

मुंबई का लिंकिंग रोड़ बना नया हॉटस्पॉट! जानिये आखिर क्यों कारोबारी से लेकर फिल्म स्टार खरीद रहे घर

मुंबई का लिंकिंग रोड़ रियल एस्टेट का नया हॉटस्पॉट बन चुका है। लिंकिंग रोड जो कभी लंदन की ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट और न्यूयॉर्क की फिफ्थ एवेन्यू जैसी मानी जाती थी, अब यहां बिल्डर पूरे-पूरे सोसायटी खरीदने को तैयार हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 04, 2025 पर 4:27 PM
मुंबई का लिंकिंग रोड़ बना नया हॉटस्पॉट! जानिये आखिर क्यों कारोबारी से लेकर फिल्म स्टार खरीद रहे घर
Property: मुंबई का लिंकिंग रोड़ रियल एस्टेट का नया हॉटस्पॉट बन चुका है।

मुंबई का लिंकिंग रोड़ रियल एस्टेट का नया हॉटस्पॉट बन चुका है। लिंकिंग रोड जो कभी लंदन की ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट और न्यूयॉर्क की फिफ्थ एवेन्यू जैसी मानी जाती थी, अब यहां बिल्डर पूरे-पूरे सोसायटी खरीदने को तैयार हैं। यहां रेट 1 लाख रुपये प्रति वर्ग फुट के ऊपर पहुंच गया है। यह इलाका अब मुंबई के सबसे महंगे इलाकों में गिना जा रहा है, जहां बड़े-बड़े ब्रांड्स अपने स्टोर्स खोलना चाहते हैं।

बिल्डरों की बढ़ती दिलचस्पी

एक रिपोर्ट के मुताबिक, बिल्डरों की लिंकिंग रोड में दिलचस्पी इसका प्रीमियम लोकेशन, बड़ी कंपनियों और ब्रांड्स की भारी डिमांड और दुकानों के किराए का 800 रुपये प्रति वर्ग फुट से ज्यादा होना। यही वजह है कि यहां जमीन और संपत्तियों के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं। फिल्म स्टार्स भी यहां निवेश कर रहे हैं। दिसंबर 2024 में जॉन अब्राहम ने खार में 75 करोड़ रुपये में बंगला खरीदा, जबकि सलमान खान के पास सांताक्रूज लिंकिंग रोड पर करीब 120 करोड़ रुपये की चार मंजिला कमर्शियल बिल्डिंग है।

पूरी सोसायटी खरीदने की होड़

सब समाचार

+ और भी पढ़ें