Air Conditioners: चिलचिलाती गर्मी में लद्दाख जैसा मिलेगा मौसम, बिजली बिल का ‘नो टेंशन’, कहीं भी ले जाएं यह AC

Air Conditioners: अगर आप अपने घर को ठंडा और आरामदायक रखने के लिए एक सुविधाजनक और किफायती तरीके की तलाश कर रहे हैं, तो यहां हम कुछ गैजेट्स के बारे में बता रहे हैं। कूलर की तरह एसी भी आप खरीद सकते हैं। जिसे आप किसी भी कमरे में खिसकार लगा सकते हैं। यह ऐसे पोर्टेबल ऐसी हैं, जिन्हें कहीं भी ले जा सकते हैं

अपडेटेड Jun 01, 2023 पर 12:19 AM
Story continues below Advertisement
- Air Conditioners: पोर्टेबल AC को ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म एमेजॉन और फ्लिपकार्ट आदि से खरीद सकते हैं

Air Conditioners: गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। देश के कई इलाके भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं। लोगों के घर में AC की जरूरत बढ़ती जा रही है। हर किसी का बजट अलग होता है। सभी अपने बजट के अनुसार ही AC खरीदना चाहते हैं। बहुत से लोग घरों में विंडोज या फिर स्पिल्ट एसी भी लगवाते हैं। इससे सिर्फ घर की दीवार को तोड़ना पड़ता है। वहीं विंडोज में जगह बनानी पड़ती है। लेकिन आज हम आपको पोर्टेबल एसी (Portable AC ) के बारे में बताने जा रहे हैं। पोर्टेबल एसी को आप घर के किसी भी कोने में लेकर जा सकते हैं। उसे ठंडा रख सकते हैं।

पोर्टेबल AC से बिजली के बिल पर भी ज्यादा असर नहीं पड़ता है। यह उन लोगों के लिए बेहतर विकल्प हैं जो ज्यादा पैसे नहीं खर्च करना चाहते हैं। कॉम्पैक्ट और लाइटवेट होने की वजह से पोर्टेबल एसी को आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं।

कहां से खरीदें


पोर्टेबल AC को ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म एमेजॉन और फ्लिपकार्ट आदि से खरीद सकते हैं। किराए के घरों में रहने वाले लोगों के लिए यह एसी काफी उपयोगी साबित हो सकता है। ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म एमेजॉन पर 36000 रुपये में पोर्टेबल एसी मिल रहा है। इसमें ऑटोकूल फैन ड्राई मोड शामिल हैं।

Blue Star 1 Ton Fixed Speed Portable AC

यह 1 टन क्षमता वाला AC है। इसमें एंटी बैक्टीरियल सिल्वर कोटिंग दी गई है। इसमें कंफर्ट स्लीप मोड्स दिए गए हैं। इसकी कीमत 33,800 रुपये है। इसे 1,615 रुपये की EMI में खरीदा जा सकेगा। इसके कंप्रेसर पर 5 साल की वारंटी दी जा रही है। इसमें R410A Eco फ्रेंडली रेफ्रिजरेंट दिया गया है।

Air Conditioner: क्या AC को रिमोट से बंद करने पर खर्च होती है बिजली? जान लेंगे तो बचेंगे हजारों रुपये

LaoTzi रिचार्जेबल पोर्टेबल एयर कंडीशनर फैन

LaoTzi रिचार्जेबल पोर्टेबल एयर कंडीशनर पंखा उन लोगों के लिए एकदम सही है जो एक अट्रैक्टिव और मॉडर्न डिजाइन के साथ एक मिनी एयर कंडीशनर चाहते हैं। यह एरिया को जल्दी से ठंडा कर सकता है, और 3 स्पीड और 7 रंग पर्सनलाइज्ड कूलिंग है। इसके अलावा, इस पोर्टेबल एयर कंडीशनर में अल्ट्रासोनिक कूल मिस्ट टेक्नोलॉजी है। यह LED लाइट, कम शोर और USB चार्जिंग और एनर्जी सेविंग जैसे फीचर्स के साथ आता है।

Lloyd 1.0 Ton Portable AC

ऑनलाइन मार्केट में Lloyd 1.0 Ton Portable AC भी मौजूद है। इसकी कीमत 40000 रुपये हैं। इसकी डिजाइन घर और ऑफिस ेक लिए बेहतर है। इसमें स्मार्ट LED डिस्पले का इस्तेमाल किया गया है। पावर कट होने केबाद इमसें ऑटो स्टार्ट का फीचर दिया गया है। बता दें कि पोर्टेबल एयर कंडीशनर सिस्टम (Portable Air Conditioner) में नीचे की तरफ पहिए लगे होते हैं। जिन्हें आसानी से कहीं भी खिसका सकते हैं।

Jitendra Singh

Jitendra Singh

First Published: May 31, 2023 2:28 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।