AC Electricity Saving Tips: आप जितनी बिजली बचाते हैं, उतनी ही देश के काम आती है। जाने-अंजाने हम बिजली की बर्बादी करते हैं। हम टीवी, AC और तमाम तरह के उपकरणों को रिमोट से बंद करके सो जाते हैं। इस आदत से आपकी जेब पर भारी असर पड़ सकता है। वहीं कुछ लोग 15-20 मिनट के उपयोग के बाद ही एसी को बंद कर देते हैं। इससे कमरे में ठंडक महसूस होती है, लेकिन इसके बावजूद कई लोगों को बिजली बिल अधिक आने की समस्या होती है।
जब आपके घर में किसी भी गैजेट्स का इस्तेमाल न हो तो उसे ठीक से बंद कर देना चाहिए। किसी भी गैजेट्स को स्टैंडबाय पर नहीं रखना चाहिए। बल्कि मेन स्विच से बंद करना चाहिए। जब किसी गैजेट को स्टैंडबाय पर छोड़ दिया जाता है, तब भी यह आपके बिजली के सॉकेट से बिजली हासिल करता रहता है।
AC को मेन स्विच से करें बंद
दरअसल, जब आप अपने एयर कंडीशनर (AC) के रिमोट पर ऑफ बटन दबाते हैं तो AC की लाइट बुझ जाती है। ऐसे में आपको लगता है कि AC बंद हो गया है। हालांकि, रिमोट से बंद करने के बावजूद भी AC को बिजली की सप्लाई जारी रहती है। इस तरह अगर AC के रिले स्विच में कोई खराबी हो गई है, तो आउटडोर यूनिट हमेशा चालू रहेगा। जब एयर कंडीशनर (AC) आउटडोर यूनिट के बाहर इंस्टॉल होता है, तो पता ही नहीं चलता कि AC ऑफ नहीं, बल्कि ऑन हैष ऐसे में AC लगातार बिजली का उपयोग कर रहा होता है। इस स्थिति में, यदि आप अपने एसी को अधिक इस्तेमाल भी करते हैं, तो भी आपके बिजली के बिल में उसे पूरे दिन चलाने का खर्च शामिल होगा।
इस स्थिति से बचने के लिए अपने AC को रिमोट से बंद करने के बाद मेन लाइन से भी बंद करने की आदत डाल सकते हैं। ऐसे में जितनी देर आपका AC चलेगा। उतना ही बिजली बिल आएगा। अगर आप रिमोट से बंद करते हैं तो बिजली सप्लाई बनी रहती है। जिससे बिजली बिल में इजाफा होता रहता है।