Air Conditioner: क्या AC को रिमोट से बंद करने पर खर्च होती है बिजली? जान लेंगे तो बचेंगे हजारों रुपये

AC Electricity Saving Tips: गर्मी में एसी और कूलर से ज्यादा बिजली की खपत होती है। महीने के जरूरी खर्चों में TV पर आने वाला बिजली बिल भी एक अहम खर्च है। भारत में करीब 70 फीदसी लोग TV या AC को मेन स्विच से बंद करने के बजाय सिर्फ रिमोट से बंद करते हैं। ऐसे में बिजली बिल में इजाफा होता है

अपडेटेड May 30, 2023 पर 1:03 PM
Story continues below Advertisement
AC Electricity Saving Tips: कुछ ऐसे टिप्स बता रहें हैं, जिन्हें फॉलो करके बिजली बिल को कम कर सकते हैं

AC Electricity Saving Tips: आप जितनी बिजली बचाते हैं, उतनी ही देश के काम आती है। जाने-अंजाने हम बिजली की बर्बादी करते हैं। हम टीवी, AC और तमाम तरह के उपकरणों को रिमोट से बंद करके सो जाते हैं। इस आदत से आपकी जेब पर भारी असर पड़ सकता है। वहीं कुछ लोग 15-20 मिनट के उपयोग के बाद ही एसी को बंद कर देते हैं। इससे कमरे में ठंडक महसूस होती है, लेकिन इसके बावजूद कई लोगों को बिजली बिल अधिक आने की समस्या होती है।

जब आपके घर में किसी भी गैजेट्स का इस्तेमाल न हो तो उसे ठीक से बंद कर देना चाहिए। किसी भी गैजेट्स को स्टैंडबाय पर नहीं रखना चाहिए। बल्कि मेन स्विच से बंद करना चाहिए। जब किसी गैजेट को स्टैंडबाय पर छोड़ दिया जाता है, तब भी यह आपके बिजली के सॉकेट से बिजली हासिल करता रहता है।

AC को मेन स्विच से करें बंद


दरअसल, जब आप अपने एयर कंडीशनर (AC) के रिमोट पर ऑफ बटन दबाते हैं तो AC की लाइट बुझ जाती है। ऐसे में आपको लगता है कि AC बंद हो गया है। हालांकि, रिमोट से बंद करने के बावजूद भी AC को बिजली की सप्लाई जारी रहती है। इस तरह अगर AC के रिले स्विच में कोई खराबी हो गई है, तो आउटडोर यूनिट हमेशा चालू रहेगा। जब एयर कंडीशनर (AC) आउटडोर यूनिट के बाहर इंस्टॉल होता है, तो पता ही नहीं चलता कि AC ऑफ नहीं, बल्कि ऑन हैष ऐसे में AC लगातार बिजली का उपयोग कर रहा होता है। इस स्थिति में, यदि आप अपने एसी को अधिक इस्तेमाल भी करते हैं, तो भी आपके बिजली के बिल में उसे पूरे दिन चलाने का खर्च शामिल होगा।

AC की कूलिंग बढ़ाना चाहते हैं तो ये टिप्स आजमा लीजिए, खर्चा कम और काम में दम

ऐसे बचाएं बिजली बिल

इस स्थिति से बचने के लिए अपने AC को रिमोट से बंद करने के बाद मेन लाइन से भी बंद करने की आदत डाल सकते हैं। ऐसे में जितनी देर आपका AC चलेगा। उतना ही बिजली बिल आएगा। अगर आप रिमोट से बंद करते हैं तो बिजली सप्लाई बनी रहती है। जिससे बिजली बिल में इजाफा होता रहता है।

Jitendra Singh

Jitendra Singh

First Published: May 30, 2023 1:03 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।