Get App

Amazon Pre-Summer sale: गर्मी से पहले ही मार्केट में आए बेस्ट डील्स, फैन और एयर कूलर पर मिल रही भारी छूट

Amazon Pre-Summer sale: गर्मियों से पहले Amazon प्री-समर सेल में सीलिंग फैन, पेडस्टल फैन और एयर कूलर पर 60% तक की छूट पाएं। Polycab, ACTIVA, Atomberg जैसे ब्रांड्स के एनर्जी-एफिशिएंट फैन और पावरफुल कूलर उपलब्ध हैं। ऑसिलेटिंग फंक्शन, BLDC मोटर, USB पावर सपोर्ट जैसे शानदार फीचर्स के साथ, यह सेल गर्मी से बचने का बेहतरीन मौका है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 14, 2025 पर 8:50 AM
Amazon Pre-Summer sale: गर्मी से पहले ही मार्केट में आए बेस्ट डील्स, फैन और एयर कूलर पर मिल रही भारी छूट
Amazon की प्री-समर सेल में पंखों और कूलर पर भारी छूट

गर्मियों की शुरुआत होने वाली है, और इससे पहले कि तापमान बढ़े, अपने घर को ठंडा रखने की तैयारी कर लें। Amazon की प्री-समर सेल आपके लिए लाया है जबरदस्त ऑफर्स, जहां हाई-स्पीड सीलिंग फैन, एनर्जी-सेविंग पेडस्टल फैन और पावरफुल एयर कूलर पर शानदार छूट मिल रही है। चाहे आपको बिजली बचाने वाला BLDC फैन चाहिए या तेज हवा देने वाला डेजर्ट कूलर, यहां हर जरूरत के लिए कुछ न कुछ जरूर है।

इस सेल में आपको क्रॉम्पटन, बजाज, ओरिएंट, आईबेल और एटमबर्ग जैसे टॉप ब्रांड्स के फैन और कूलर 60% तक की छूट पर मिलेंगे। बढ़ती गर्मी और महंगे होते दामों से पहले सही डील पाएं और अपने घर को ठंडा बनाएं।

Polycab Aereo Plus 1200mm Ceiling Fan

अगर आप तेज हवा और कम बिजली खपत वाला सीलिंग फैन चाहते हैं, तो Polycab Aereo Plus बेहतरीन विकल्प है। 1-स्टार BEE रेटिंग के साथ यह 33% तक बिजली बचाता है। इसकी 100% कॉपर मोटर इसे मजबूत और टिकाऊ बनाती है।जबकि रस्ट-प्रूफ एल्युमीनियम ब्लेड लंबे समय तक शानदार परफॉर्मेंस देते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें