टमाटर के बढ़े भाव तो NCCF ने नोएडा में सस्ते में शुरू की बिक्री, जानें क्या चल रहा भाव

NCCF ने नोएडा में 48 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर टमाटर बेचना शुरू कर दिया है। फेडरेशन के इस कदम का मकसद बढ़ती कीमतों के कारण उपभोक्ताओं पर पड़ने वाले बोझ को कम करना है। टमाटर कर्नाटक से मंगाए गए हैं। जल्द ही और खेप आने की उम्मीद है। बिक्री प्रति व्यक्ति एक किलोग्राम तक सीमित है

अपडेटेड Jul 08, 2025 पर 9:09 PM
Story continues below Advertisement
नोएडा के बाजार में टमाटर 80 से 90 रुपये प्रति किलो में मिल रहे हैं

नोएडा के बाजार में टमाटर के भाव 90 रुपये किलो तक पहुंच गये हैं। आम आदमी को टमाटर की बढ़ती कीमतों से राहत देने के लिए नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन (NCCF) की नोएडा इकाई ने सब्सिडी दरों पर टमाटर बेचना शुरू कर दिया है। एनसीसीएफ 48 रुपये प्रति किलो के भाव पर टमाटर बेच रहा है। उनका कहना है कि कर्नाटक से जल्द ही टमाटर की और खेप आने की उम्मीद है। बिक्री प्रति व्यक्ति एक किलोग्राम तक सीमित है। एनसीसीएफ ने सोमवार से नोएडा के बाजार में रियायती दरों पर टमाटर की बिक्री शुरू की है। नोएडा के बाजार में टमाटर 80 से 90 रुपये प्रति किलो में मिल रहे हैं।

कंज्यूमर अफेयर्स मिनिस्ट्री के अंतर्गत काम करने वाली एनसीसीएफ को 1,620 किलो का स्टॉक मिला था। इसे सेक्टर 4 स्थित आउटलेट के अलावा पांच वैन में सेक्टर 75, सेक्टर 19, सेक्टर 63, गोल्फ कोर्स रोड और अट्टा मार्केट सहित शहर के विभिन्न हिस्सों में भेजा गया।

एनसीसीएफ नोएडा के डिस्ट्रिक्ट इन चार्ज सुमित कुमार ने कहा, ‘दिल्ली-एनसीआर में टमाटर की कीमतें एक हफ्ते में बढ़ना शुरू हुईं। इसके बाद फेडरेशन ने उपभोक्ताओं को सस्ते दर पर टमाटर बेचने की पेशकश की।’ उन्होंने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में टमाटर की कमी होने पर इन्हें कर्नाटक मंगाया गया था। आने वाले दिनों में और कनसाइनमेंट आने की उम्मीद है और जैसे सप्लाई बढ़ेगी तो दाम में भी कमी आयेगी।


हालांकि फेडरेशन की इस पहल का बहुत असर होता नहीं दिख रहा है और सोमवार को कम लोग सेक्टर 4 के आउटलेट पर पहुंचे। सेक्टर 4 निवासी अर्जुन चौधरी ने कहा कि वह पड़ोसी से सस्ते दाम पर टमाटर मिलने की बात सुनकर आये हैं। उन्होंने सस्ते दर पर टमाटर उपलब्ध कराने की सरकार की पहल की सराहना की। एक अन्य रेजिडेंट रीवा ने कहा कि टमाटर हमारी रोजमर्रा की जरूरत की चीज है जो दाल, सब्जी, चटनी, सबमें इस्तेमाल होता है। उन्होंने सस्ते दाम पर एक किलो टमाटर खरीदा और कीमतें जल्द कम होने की उम्मीद जतायी।

अक्सर मानसून के मौसम में फसल खराब होने या मौसम संबंधी दूसरी दिक्कतों की वजह से टमाटर की कीमतों में उछाल आती है। नोएडा फूल और सब्जी मंडी के सचिव पंकज शर्मा ने बताया कि मध्य प्रदेश और नासिक से नोएडा में रोज लगभग 1000 किलो टमाटर आता है। मानसून में आमतौर पर दाम बढ़ ही जाते हैं, मगर टमाटर की कोई खास कमी नहीं है।

बंजर जमीन पर उगेगा हरा सोना, एक बार लगाएं बार-बार कमाएं

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 08, 2025 9:09 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।