Get App

Apple Diwali Sale 2024: त्योहारों के साथ सेल शुरू! iPhones, MacBooks पर मिल रहे हैं स्पेशल ऑफर्स

Apple Diwali Sale 2024 live in India: त्योहारी सीजन में Apple ने भारत में दिवाली के खास ऑफर की घोषणा की है। सेल में ग्राहकों को उनके पसंदीदा Apple प्रोडक्ट्स पर शानदार डिस्काउंट और आकर्षक बैंक ऑफर मिलेंगे। इस सेल में iPhones के साथ-साथ MacBooks, iPads, और Apple Watches पर भी स्पेशल ऑफर्स मिल रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 03, 2024 पर 3:38 PM
Apple Diwali Sale 2024: त्योहारों के साथ सेल शुरू! iPhones, MacBooks पर मिल रहे हैं स्पेशल ऑफर्स
Apple Diwali Sale 2024 now live in India: त्योहारी सीजन में Apple ने भारत में दिवाली के खास ऑफर की घोषणा की है।

Apple Diwali Sale 2024 live in India: त्योहारी सीजन में Apple ने भारत में दिवाली के खास ऑफर की घोषणा की है। सेल में ग्राहकों को उनके पसंदीदा Apple प्रोडक्ट्स पर शानदार डिस्काउंट और आकर्षक बैंक ऑफर मिलेंगे। इस सेल में iPhones के साथ-साथ MacBooks, iPads, और Apple Watches पर भी स्पेशल ऑफर्स मिल रहे हैं। Apple के ये ऑफर्स सीमित समय के लिए हैं। अगर आप भी अपना Apple का फोन अपग्रेड करना चाहते हैं तो ये आपके लिए बेहतरीन मौका है।

iPhone 15 पर फ्री Beats Solo Buds

Apple iPhone 15 और iPhone 15 Plus की खरीदारी पर ग्राहकों को मुफ्त में Beats Solo Buds दिए जाएंगे। यह ऑफर Apple स्टोर से की गई खरीदारी पर मान्य है। कंपनी ने बताया है कि यह स्पेशल एडिशन पैकेजिंग आकिब वानी ने डिजाइन की है, जो उत्सव की खुशी और समृद्धि को दर्शाता है। यह ऑफर कल 4 अक्टूबर तक ही मान्य है।

iPhone 16 और iPhone 14 सीरीज पर ऑफर्स

iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max, iPhone 16 और iPhone 16 Plus की खरीदारी पर ग्राहक ICICI बैंक, एक्सिस बैंक और अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड्स पर ₹5,000 का इंस्टेंट कैशबैक पा सकते हैं। वहीं, iPhone 14 और iPhone 14 Plus पर ₹3,000 का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा। iPhone SE पर भी ₹2,000 तक का कैशबैक ऑफर किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें