Credit Cards

Free LPG Cylinder: दिवाली से पहले योगी सरकार ने दिया तोहफा! फ्री मिलेगा LPG सिलेंडर लेकिन पहले कर लें ये काम

Free LPG Cylinder: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इस दिवाली के मौके पर राज्य को लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत पंजीकृत सभी लाभार्थियों को मुफ्त एलपीजी सिलेंडर दिया जाएगा

अपडेटेड Oct 03, 2024 पर 12:14 PM
Story continues below Advertisement
Free LPG Cylinder: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इस दिवाली के मौके पर राज्य को लोगों को बड़ा तोहफा दिया है।

Free LPG Cylinder: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इस दिवाली के मौके पर राज्य को लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत पंजीकृत सभी लाभार्थियों को मुफ्त एलपीजी सिलेंडर दिया जाएगा। यह सिलेंडर दिवाली से पहले सभी लाभार्थियों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि सभी परिवार बिना किसी आर्थिक बोझ के त्योहार मना सकें। इस योजना से लगभग 2 करोड़ लोगों को फायदा होगा।

आम लोगा LPG कनेक्शन आधार से तुरंत कराएं लिंक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन लाभार्थियों का एलपीजी कनेक्शन अभी आधार से लिंक नहीं है। उन्हें जल्द से जल्द लिंक कराने की जरूरत है। ताकि, उज्जवला योजना के तहत मुफ्त सिलेंडर योजना का लाभ उठा सकें। मुफ्त सिलेंडर पाने के लिए लाभार्थी का पंजीकरण प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत होना जरूरी है। इसके अलावा एलपीजी कनेक्शन का आधार से लिंक होना अनिवार्य है। उज्जवला योजना के तहत मुफ्त सिलेंडर लाभार्थियों के पते पर पहुंचाया जाएगा। यानी, आम लोगों को दिवाली से पहले सिलेंडर को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है।


मिशन शक्ति की हुई शुरुआत

इसके साथ ही नवरात्रि के दौरान सरकार ने 'मिशन शक्ति' के पांचवें चरण की भी शुरुआत की है। मिशन शक्ति के तहत महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण पर विशेष जोर दिया जाएगा। इस पहल के तहत महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने और उनकी सुरक्षा के लिए जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इस योजना से न केवल परिवारों को आर्थिक सहायता मिलेगी, बल्कि त्योहारों के दौरान महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण पर भी ध्यान दिया जा रहा है।

Gold Price Today: नवरात्रि के पहले दिन आज महंगा हुआ सोना, चेक करें 10 ग्राम गोल्ड का रेट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।