इंप्लॉइज पेंशन स्कीम (EPS) के तहत ज्यादा पेंशन के लिए अप्लाई करने की तारीख नजदीक आ गई है। आपके पास इसमें अप्लाई करने के लिए अब केवल दो दिन ही बचे रह गए हैं। दरअसल ईपीएस के तहत ज्यादा पेंशन के लिए अप्लाई करने की डेडलाइन 11 जुलाई 2023 तय की गई है। जिस वजह से अगर आप भी इसके लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो अब आपके पास केवल दो दिन का ही वक्त बाकी रह गया है। बता दें कि EPFO पहले ही इसकी डेडलाइन को दो बार आगे बढ़ा चुकी है ऐसे में इस बात की संभावना बेहद कम नजर आ रही है कि फिर से इसकी डेडलाइन को आगे बढ़ाया जाए।