Get App

EPS में ज्यादा पेंशन के लिए करना है अप्लाई, डेडलाइन में बाकी रह गए हैं केवल दो दिन

आपके पास ज्यादा पेंशन के लिए अप्लाई करने के लिए अब केवल दो दिन ही बचे रह गए हैं। दरअसल ईपीएस के तहत ज्यादा पेंशन के लिए अप्लाई करने की डेडलाइन 11 जुलाई 2023 तय की गई है। जिस वजह से अगर आप भी इसके लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो अब आपके पास केवल दो दिन का ही वक्त बाकी रह गया है। बता दें कि EPFO पहले ही इसकी डेडलाइन को दो बार आगे बढ़ा चुकी है ऐसे में इस बात की संभावना बेहद कम नजर आ रही है कि फिर से इसकी डेडलाइन को आगे बढ़ाया जाए

Curated By: Abhishek Nandanअपडेटेड Jul 09, 2023 पर 8:17 AM
EPS में ज्यादा पेंशन के लिए करना है अप्लाई, डेडलाइन में बाकी रह गए हैं केवल दो दिन
इंप्लॉइज पेंशन स्कीम (EPS) के तहत ज्यादा पेंशन के लिए अप्लाई करने की तारीख नजदीक आ गई है। आपके पास इसमें अप्लाई करने के लिए अब केवल दो दिन ही बचे रह गए हैं

इंप्लॉइज पेंशन स्कीम (EPS) के तहत ज्यादा पेंशन के लिए अप्लाई करने की तारीख नजदीक आ गई है। आपके पास इसमें अप्लाई करने के लिए अब केवल दो दिन ही बचे रह गए हैं। दरअसल ईपीएस के तहत ज्यादा पेंशन के लिए अप्लाई करने की डेडलाइन 11 जुलाई 2023 तय की गई है। जिस वजह से अगर आप भी इसके लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो अब आपके पास केवल दो दिन का ही वक्त बाकी रह गया है। बता दें कि EPFO पहले ही इसकी डेडलाइन को दो बार आगे बढ़ा चुकी है ऐसे में इस बात की संभावना बेहद कम नजर आ रही है कि फिर से इसकी डेडलाइन को आगे बढ़ाया जाए।

EPFO ने जारी की थी गाइडलाइन

EPFO ने इस साल की शुरुआत में ही अपने सदस्यों के एक वर्ग के लिए ईपीएस के तहत ज्यादा पेंशन का ऑप्शन चुनने के लिए गाइडलाइन जारी की थी। ईपीएफओ के दिशानिर्देश सुप्रीम कोर्ट के 4 नवंबर, 2022 के आदेश के अनुपालन में जारी किए गए थे। इसके तहत योग्य उम्मीदवार ईपीएस के तहत ज्यादा पेंशन पाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं। फिलहाल यह मैक्सिमम 15,000 रुपये पेंशन योग्य वेतन का 8.33 प्रतिशत है। नई विंडो में, उपयोगकर्ताओं के पास नियोक्ताओं को ईपीएस पेंशन के लिए वास्तविक मूल वेतन के 8.33 प्रतिशत के बराबर राशि काटने की अनुमति देने का विकल्प है। इसका मतलब यह है कि कर्मचारी और नियोक्ता एक साथ साइन अप कर सकते हैं, ईपीएफओ से उच्च मासिक मूल वेतन का 8.33 प्रतिशत कटौती करने का अनुरोध कर सकते हैं।

LIC सरल पेंशन योजना में 40 की उम्र से ले सकते हैं पेंशन, आराम से बीतेगा बुढ़ापा

कौन कर सकता है इसके लिए अप्लाई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें