ATF Price Hike: हवाई सफर होने वाला है महंगा! जेट फ्यूल की कीमत 1.45% बढ़ी

Jet Fuel Price Hike: सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड हर महीने की पहली तारीख को ATF और कुकिंग गैस की कीमतों को रिवाइज करती हैं। ऐसा बेंचमार्क अंतरराष्ट्रीय ईंधन की औसत कीमत और फॉरेन एक्सचेंज रेट के आधार पर किया जाता है

अपडेटेड Dec 01, 2024 पर 11:29 AM
Story continues below Advertisement
इससे पहले 1 नवंबर को ATF की कीमतों में 2,941.5 रुपये प्रति किलोलीटर की वृद्धि की गई थी।

जेट फ्यूल या एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) 1.45 प्रतिशत महंगा हो गया है। सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 दिसंबर से ATF के दाम में इजाफा किया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ATF की कीमत 1,318.12 रुपये प्रति किलोलीटर या 1.45 प्रतिशत बढ़कर 91,856.84 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई। ATF की कीमतों में यह लगातार दूसरी मासिक वृद्धि है।

मुंबई में ATF की कीमत 84,642.91 रुपये से बढ़कर 85,861.02 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई। कोलकाता में दाम बढ़कर 94,551.63 रुपये और चेन्नई में 95,231.49 रुपये प्रति किलोलीटर हो गए हैं।

नवंबर में बढ़ोतरी से पहले कितना सस्ता हुआ था ATF


इससे पहले 1 नवंबर को दरों में 2,941.5 रुपये प्रति किलोलीटर (3.3 प्रतिशत) की वृद्धि की गई थी। नवंबर में हुई बढ़ोतरी से पहले ATF की कीमतों में दो बार कटौती हुई थी, जिससे कीमत इस साल के लो तक चली गई थी। 1 अक्टूबर को ATF की कीमत 6.3 प्रतिशत या 5,883 प्रति किलोलीटर और 1 सितंबर को 4.58 प्रतिशत या 4,495.5 रुपये प्रति किलोलीटर घटी थी।

LPG, ATF से लेकर क्रेडिट कार्ड तक, 1 दिसंबर से लागू हो रहे हैं ये अहम बदलाव

कमर्शियल LPG भी महंगी

1 दिसंबर से LPG सिलेंडर के दाम भी बढ़ गए हैं। लेकिन यह बढ़ोतरी केवल 19 किलोग्राम के कमर्शियल गैस सिलेंडर के मामले में हुई है। इंडियन ऑयल के मुताबिक, अब इंडेन कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत दिल्ली में बढ़कर 1818.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। पहले यह 1802 रुपये थी। कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम लगातार 5वें महीने बढ़े हैं। इलेक्ट्रिसिटी जनरेशन, ट्रांसपोर्टेशन, पोल्ट्री, इंडस्ट्रीज, रेस्टोरेंट जैसी नॉन डॉमेस्टिक जगहों पर इस्तेमाल होने वाला गैस सिलेंडर कमर्शियल LPG सिलेंडर होता है।

अन्य मेट्रो शहरों की बात करें तो मुंबई में 19 किलो वाले LPG सिलेंडर का दाम 1754.50 रुपये से बढ़कर 1771 रुपये, कोलकाता में 1911.50 रुपये से बढ़कर 1927 रुपये और चेन्नई में 1964.50 रुपये से बढ़कर 1980.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है। 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।