ATM कार्ड जब से चलन में आया है। लोगों को अब कैश के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं होती है। हालांकि, UPI पेमेंट के आ जाने से एटीएम कार्ड का चलन थोड़ा कम हो गया है। लेकिन जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है। डिजिटल लेनदेन नहीं करते हैं। वो आज भी एटीएम से पैसे निकालकर ही काम करते हैं। अब तो डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल काफी बढ़ गया है। आज कल अकाउंट ओपन कराने में बैंक की ओर डेबिट कार्ड इश्यू कर दिया जाता है। हालांकि अकाउंट ओपन कराते समय आप अपनी जरूरत के हिसाब से कार्ड सेलेक्ट कर सकते हैं। लेकिन कई लोगों को इस बारे में कोई जानकारी नहीं होती है।
आपको अपनी जरूरतों के हिसाब से कार्ड का चयन करना चाहिए। हम आपको बता रहे हैं कि आपके लिए कौन सा कार्ड बेहतर साबित हो सकता है। प्लैटनिम, टाइटेनियम, गोल्ड, क्लासिक ऐसे कई कार्ड आते हैं। जिनके बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है।
VISA कार्ड दो तरह के होते हैं। यह दुनिया में सबसे बड़ा पेमेंट नेटवर्क वीजा है। वीजा एक अमेरिका की कंपनी है। भारत में कई बैंक इसके डेबिट कार्ड जारी करते हैं।
यह बिल्कुल बेसिक कार्ड होता है। आपको दुनिया भर में हर टाइम कस्टमर केयर की फैसिलिटी मिलेगी। इसके अलावा आप किसी भी समय कार्ड को रिप्लेस करवा सकते हैं।
इसे दुनिया भर में स्वीकार किया जाता है। Gold Visa Card के तहत ट्रेवल असिस्टेंस, Visa के ग्लोबल कस्टमर असिस्टेंस सर्विसेज का फायदा मिलता है। इतना ही नहीं ग्लोबल एटीएम नेटवर्क से जुड़ा होता है। इस कार्ड के जरिए रिटेल, डायनिंग और एंटरटेनमेंट आउटलेट पर स्वाइप करने पर कई तरह के डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं।
इस कार्ड के जरिए कैश डिस्बर्समेंट से लेकर ग्लोबल एटीएम नेटवर्क की सुविधाएं हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा मेडिकल और लीगल रेफरल और असिस्टेंस मिलती है। इस कार्ड का इस्तेमाल कर सैकड़ों डील, डिस्काउंट ऑफर और अन्य सुविधाएं मिलती हैं।
टाइटेनियम कार्ड में क्रेडिट लिमिट प्लेटिनम कार्ड के मुकाबले ज्यादा रहती है। यह आमतौर पर अच्छे क्रेडिट हिस्ट्री और हाई इनकम वाले लोगों को दी जाती है।
सिग्नेचर कार्ड में एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस समेत कई तरह की अन्य सुविधाएं मिलती हैं।