देश में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी (UPI) का इस्तेमाल देश में काफी तेजी से बढ़ा है। इस सुविधा के जरिए यूजर्स कभी भी और कहीं से भी कुछ ही सेकेंड में पैसा भेज सकते हैं। हालांकि इससे पहले हम केवल डेबिट कार्ड के जरिए ही यूपीआई ऐप को यूज कर पाते थे पर अब कई सारे बैंकों ने ग्राहकों की सुविधाओं में इजाफा करते हुए क्रेडिट कार्ड से भी पेमेंट करने की सुविधा को शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने अपने ग्राहकों के लिए एक खास क्रेडिट कार्ड HDFC Bank UPI RuPay Credit Card को लॉन्च कर दिया है। इस क्रेडिट कार्ड को आप भीम (BHIM), पेटीएम, फोनपे और पेजैप जैसे यूपीआई ऐप पर लिंक कर सकते हैं।
इस कार्ड की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे फिजिकल की बजाय वर्चुअल फॉर्म में जारी किया जाएगा। यह कार्ड एनपीसीआई के रूपे नेटवर्क पर बेस्ड होगा। साथ ही इसे उन सभी ऑनलाइन वेबसाइट में यूज किया जा सकेगा जहां पर रूपे कार्ड को एक्सेप्ट किया जाता है। साथ ही इस कार्ड से आपको पेमेंट पर आपको कैश प्वाइंट भी मिलेगा। हर महीने आपको अधिकतम 500 कैश प्वाइंट मिलेंगे। हालांकि आपको रेंट पेमेंट, वॉलेट लोड, ईएमआई ट्रांजैक्शन, फ्यूल और गवर्नमेंट कैटेगरी पर किसी तरह का कैशबैक नहीं दिया जाएगा।
कितना है इस क्रेडिट कार्ड का चार्ज
HDFC के इस रूपे क्रेडिट कार्ड की ज्वाइनिंग फीस 250 रुपये है। साथ ही इस कार्ड की रिन्यूबल मेंबरशिप फीस 250 रुपये हैं। अगर आप साल भर में आप इसके जरिए 25 हजार रुपये खर्च करते हैं तो आपकी रिन्यूबल फीस माफ कर दी जाती है। बता दें कि रूपे क्रेडिट कार्ड के जरिए यूपीआई पेमेंट की सुविधा को पिछले साल यानी साल 2022 में शुरू किया गया था। आप रूपे क्रेडिट कार्ड क जरिए केवल मर्चेंट यूपीआई क्यूआर कोड को स्कैन करके ही पेमेंट कर सकते हैं। फिलहाल कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक और केनरा बैंक अपने ग्राहकों को रूपे क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट करने की सुविधा दे रहे हैं।