Credit Cards

इन पांच अलग अलग कटेगरी में जारी किया जाता है वीजा कार्ड, जानें मिलती हैं कौन कौन सी सुविधाएं

बता दें कि बैंकों की तरफ से क्रेडिट या डेबिट कार्ड जारी करते वक्त आपको वीजा, मास्टर कार्ड और रूपे कार्ड का ऑप्शन मिलता है। ऐसे में कई बार हम कंफ्यूज हो जाते हैं कि हमारे लिए कौन सा कार्ड चुनना ज्यादा सही है। हालांकि आपने ज्यादातर कार्ड यूजर्स के पास वीजा का कार्ड ही देखा होगा। ऐसे में हम आपको वीजा कार्ड के टाइप से अवगत कराने जा रहे हैं जिनको आप अपने बैंक अकाउंट की एलिजिबिलिटी के आधार पर चुन सकते हैं

अपडेटेड Apr 14, 2023 पर 6:40 PM
Story continues below Advertisement
हम आपको वीजा कार्ड के टाइप से अवगत कराने जा रहे हैं जिनको आप अपने बैंक अकाउंट की एलिजिबिलिटी के आधार पर चुन सकते हैं

पिछले कुछ सालों के दौरान भारत में ऑनलाइन और कार्ड आधारित ट्रांजैक्शन और पेमेंट काफी तेजी से बढ़े हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और इंडिया मैक्रो एडवाइजर्स (IMA) के आंकड़े बताते हैं कि 130 करोड़ से अधिक डेबिट कार्ड उपयोग में हैं और 15 करोड़ से अधिक क्रेडिट कार्ड भी देश के लोगों के लिए भुगतान का एक तरीका बन गए हैं। बता दें कि जैसे ही आप किसी बैंक में अपना खाता खुलवाते हैं तो उसी वक्त आपको अपने आप ही एक एटीएम कम डेबिट कार्ड जारी कर दिया जाता है।

कार्ड को चुनने के लिए आपको मिलते हैं ये ऑप्शन

बता दें कि बैंकों की तरफ से क्रेडिट या डेबिट कार्ड जारी करते वक्त आपको वीजा, मास्टर कार्ड और रूपे कार्ड का ऑप्शन मिलता है। ऐसे में कई बार हम कंफ्यूज हो जाते हैं कि हमारे लिए कौन सा कार्ड चुनना ज्यादा सही है। हालांकि आपने ज्यादातर कार्ड यूजर्स के पास वीजा का कार्ड ही देखा होगा। ऐसे में हम आपको वीजा कार्ड के टाइप से अवगत कराने जा रहे हैं जिनको आप अपने बैंक अकाउंट की एलिजिबिलिटी के आधार पर चुन सकते हैं।


क्लासिक कार्ड

वीजा कार्ड देते वक्त क्लासिक कार्ड सबसे बेसिक कटेगरी का कार्ड माना जाता है। अगर आपको वीजा का क्लासिक कार्ड मिलता है तो इसमें आपको 24/7 ग्लोबल कस्टमर हेल्प, इमरजेंसी कार्ड रिप्लेसमेंट और इमरजेंसी कैश एडवांस जैसी सर्विस मिलती है।

वीजा गोल्ड कार्ड

वीजा गोल्ड कार्ड में आपको क्लासिक कार्ड के मुकाबले ज्यादा सुविधाएं और फायदे मिलते हैं। इनमें ग्लोबल एक्सेपटेंस, कैश डिस्बर्समेंट सर्विस, ट्रेवेल असिस्टेंस, ग्लोबल एटीएम नेटवर्क, दुनिया भर के रिटेल स्टोर पर मेडिकल और लीगल रेफरल, भोजन के साथ यात्रा और मनोरंजन की जगहों पर स्पेशल ऑफर शामिल हैं।

Airtel का हिट प्लान! सिर्फ 155 रुपये में करें अनलिमिटेड बातें, कभी नहीं कटेगा मोबाइल, Data और SMS भी फ्री

प्लेटिनम कार्ड

प्लेटिनम कार्ड पर ग्राहकों को गोल्ड कार्ड के मुकाबले ज्यादा बेनिफिट और सुविधाएं दी जाती है। इसमें ग्राहकों के लिए वे सब सुविधाएं तो शामिल ही रहती हैं जो गोल्ड क्लासिक कार्ड पर उनको मिलती हैं। इसके अलावा यूजर्स को 24/7 सेवा के कई सारी आकर्षक डील और खास डिस्काउंट ऑफर का बेनिफिट भी मिलता है। यह कार्ड ट्रेवलिंग और रिजर्वेशन से लेकर टिकट बुक करने और शॉपिंग करने में भी इस्तेमाल होता है।

सिग्नेचर कार्ड

यह एक प्रीमियम कटेगरी का कार्ड है। इस कार्ड पर यूजर्स को क्लासिक, गोल्ड औरर प्लैटिनम कार्ड पर मिलने वाली सारी सुविधाएं दी जाती हैं। इसके अलावा यूजर्स को एयरपोर्ट लाउंज में इंट्री जैसे बेनिफिट भी हासिल होते हैं।

इनफाइनाइट कार्ड

यह सबसे अच्छी कटेगरी का कार्ड माना जाता है। इसमें आपको वीजा के हर एक कटेगरी के कार्ड का फायदा तो मिलता ही है साथ में आपको इस कार्ड पर सभी तरह की हाई यूटिलिटी का फायदा भी मिलता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।