पिछले कुछ सालों के दौरान भारत में ऑनलाइन और कार्ड आधारित ट्रांजैक्शन और पेमेंट काफी तेजी से बढ़े हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और इंडिया मैक्रो एडवाइजर्स (IMA) के आंकड़े बताते हैं कि 130 करोड़ से अधिक डेबिट कार्ड उपयोग में हैं और 15 करोड़ से अधिक क्रेडिट कार्ड भी देश के लोगों के लिए भुगतान का एक तरीका बन गए हैं। बता दें कि जैसे ही आप किसी बैंक में अपना खाता खुलवाते हैं तो उसी वक्त आपको अपने आप ही एक एटीएम कम डेबिट कार्ड जारी कर दिया जाता है।
कार्ड को चुनने के लिए आपको मिलते हैं ये ऑप्शन
बता दें कि बैंकों की तरफ से क्रेडिट या डेबिट कार्ड जारी करते वक्त आपको वीजा, मास्टर कार्ड और रूपे कार्ड का ऑप्शन मिलता है। ऐसे में कई बार हम कंफ्यूज हो जाते हैं कि हमारे लिए कौन सा कार्ड चुनना ज्यादा सही है। हालांकि आपने ज्यादातर कार्ड यूजर्स के पास वीजा का कार्ड ही देखा होगा। ऐसे में हम आपको वीजा कार्ड के टाइप से अवगत कराने जा रहे हैं जिनको आप अपने बैंक अकाउंट की एलिजिबिलिटी के आधार पर चुन सकते हैं।
वीजा कार्ड देते वक्त क्लासिक कार्ड सबसे बेसिक कटेगरी का कार्ड माना जाता है। अगर आपको वीजा का क्लासिक कार्ड मिलता है तो इसमें आपको 24/7 ग्लोबल कस्टमर हेल्प, इमरजेंसी कार्ड रिप्लेसमेंट और इमरजेंसी कैश एडवांस जैसी सर्विस मिलती है।
वीजा गोल्ड कार्ड में आपको क्लासिक कार्ड के मुकाबले ज्यादा सुविधाएं और फायदे मिलते हैं। इनमें ग्लोबल एक्सेपटेंस, कैश डिस्बर्समेंट सर्विस, ट्रेवेल असिस्टेंस, ग्लोबल एटीएम नेटवर्क, दुनिया भर के रिटेल स्टोर पर मेडिकल और लीगल रेफरल, भोजन के साथ यात्रा और मनोरंजन की जगहों पर स्पेशल ऑफर शामिल हैं।
प्लेटिनम कार्ड पर ग्राहकों को गोल्ड कार्ड के मुकाबले ज्यादा बेनिफिट और सुविधाएं दी जाती है। इसमें ग्राहकों के लिए वे सब सुविधाएं तो शामिल ही रहती हैं जो गोल्ड क्लासिक कार्ड पर उनको मिलती हैं। इसके अलावा यूजर्स को 24/7 सेवा के कई सारी आकर्षक डील और खास डिस्काउंट ऑफर का बेनिफिट भी मिलता है। यह कार्ड ट्रेवलिंग और रिजर्वेशन से लेकर टिकट बुक करने और शॉपिंग करने में भी इस्तेमाल होता है।
यह एक प्रीमियम कटेगरी का कार्ड है। इस कार्ड पर यूजर्स को क्लासिक, गोल्ड औरर प्लैटिनम कार्ड पर मिलने वाली सारी सुविधाएं दी जाती हैं। इसके अलावा यूजर्स को एयरपोर्ट लाउंज में इंट्री जैसे बेनिफिट भी हासिल होते हैं।
यह सबसे अच्छी कटेगरी का कार्ड माना जाता है। इसमें आपको वीजा के हर एक कटेगरी के कार्ड का फायदा तो मिलता ही है साथ में आपको इस कार्ड पर सभी तरह की हाई यूटिलिटी का फायदा भी मिलता है।